जावरा। खाटू श्याम के दर्शन को जाने वाले यात्रियों को अब रतलाम या मंदसौर नही जाना पड़ेगा। सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों को अब सीधे जावरा से ही ट्रेन को सौगात मिली है। इंदौर बीकानेर (महामना एक्सप्रेस) का स्टापेज जावरा में दिए जाने पर सांसद समर्थकों ने शनिवार को ट्रेन के जावरा शहर में प्रथम आगमन और स्टापेज पर ट्रेन के चालक और जावरा से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया।
सुधीर गुप्ता के अथक प्रयासों से इंदौर बीकानेर ट्रेन स्टॉपेज की सौगात प्राप्त हुई जिससे नगर वासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई शनिवार को प्रथम बार जावरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज होने पर ट्रेन के लोको पायलट अब्दुल गफ्फार एवं असिस्टेंट संजय सिंह का माला पहनकर, साफा बांधकर, ढोल ढमाकों के साथ स्वागत सम्मान किया गया ।
जावरा से सबसे पहले टिकट लेकर बाबा खाटू श्याम की यात्रा करने वाले योगेश टाक, जितेंद्र देवरिया एवं सोनू विजवा का भी स्वागत किया गया। स्वागत के साथ ही रेल मंत्री अश्विन वैष्णव एवं सांसद सुधीर गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र सिसोदिया (kv) ने बताया की इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह , डॉक्टर दिलीप शकल्य, देवेंद्र शर्मा, अभय कोठारी, कीर्ति शरण सिंह , शिवेंद्र माथुर, सैयद अमजद अली, दिलीप हेमावत , राहुल ओसवाल, संजय भाटी ,रवि गुलिया, विष्णु खारोल, नेमीचंद जैन, रवि हेमावत, अंशुल चौहान , अंजनी नंदन उपाध्याय, रोहित सुमन, अरुण राव,अनिल त्रिवेदी के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।