जावरा। दस दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ मंगलवार से शहर में शुरू हुआ। चौपाटी स्थित गांधी कॉलोनी में विगत 12 वर्षों से जवाला श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा चौपाटी के राजा की स्थापना की जा रही है, कलकत्ता के कलाकारों द्वारा गंगा नदी की मिट्टी से 15 फिट ऊची गणेश प्रतिमा बनवाई गई। प्रतिदिन रात 9 बजे भगवान की महाआरती की जायेगी।
घट स्थापना के साथ हुई पहली महाआरती –
मंगलवार की शाम को शुभ मुहूर्त में पंडित रविन्द्र उपाध्याय ने मंत्रोच्चार के साथ गणेश प्रतिमा की स्थापना करवाई। स्थापना के बाद चौपाटी के राजा की पहली आरती हुई। जिसमें अतिथि के रूप में समाज सेवी डॉ हमीरसिंह राठौर, रामसेवक शर्मा, मधुसूदन पाटीदार, अर्पित शिकारी , चेतन सैनी (बालाजी डेकोरेटर्स) मौजूद रहे। इस दौरान संस्था के राकेश राठौर, शैलेंद्रसिंह, विक्रमसिंह, सुनील सोमानी, विकास पंवार, गौतम राठौर, महेंद्र सैनी (बंटी), विजय चौहान, अमन राव, मंगल विश्वकर्मा, शिवम सोलंकी, शुभम राव, सनी बाथम, शैलेन्द्र सोलंकी, महेंद्र गौड़, रोहित गुर्जर, शिवांशमुबारिक भाई (इरफान लाइट), विजयसिंह पंवार (चामुंडा डीजे) के साथ बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
4 Comments
मूर्ति छोटी बिठा लेना पर विसर्जन के समय उनको मशीनों से फिकवाना मत इतने दिन की आस्था विश्वास सार्थक रखना…
⚜️जय श्री गणेश⚜️
जावरा में पूरी आस्था और विश्वास के साथ प्रतिमा का विसर्जन होता है
sildenafil 25mg 50mg 100mg
sildenafil online price