– आचार संहिता से पहले सरकार जारी करे आदेश, नहीं तो करेंंगे विरोध
– प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों ने सामुहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन
– सभी जिला कलेक्टर के साथ जनप्रतिनिधियों को सौपे ज्ञापन
रतलाम। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान द्वारा 2 सितम्बर 2023 को प्रदेश के अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में जो घोषणाएं की थी, उन्है आचार संहिता लागू होने से पूर्व पुरी करते हुए आदेश जारी करे, अन्यथा जो हमारा भविष्य सुरक्षित करेगा प्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षक उनके साथ रहेंगे और खुलकर सत्ता का विरोध करेंगे।
यह बात बुधवार को प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों ने समस्त जिला मुख्यालय पर कलेक्टर तथा जनप्रतिनिधियों को सौंपे ज्ञापन में कहीं है। बुधवार को प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक सामुहिक अवकार पर रहे और जिला मुख्यालयों पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।
आजाद स्कूल अतिथि संघ के रतलाम जिलाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया सैनी ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों तथा मुख्यमंत्री द्वारा महापंचायत के दौरान की गई घोषणाओं को अमल में लाने को लेकर बुधवार को रतलाम जिले के सभी अतिथि शिक्षकों ने रतलाम पहुंचकर रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना तथा जिला कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी को ज्ञापन सौपा। वहीं जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय को भी जावरा पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन –
– अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर विभागीय परीक्षा का आदेश जारी किए जाए।
– अतिथि शिक्षकों का 12 माह का अनुबंध आदेश जारी किया जाए।
– 50 प्रतिशत आरक्षण तथा 20 अंक बोनस के प्रदान किए जाने संबंधी आदेश जारी किया जाए।