जावरा । ढोढर फोरलेन पर बीती रात को एक कन्टेनर से चलती वाहन मे से अज्ञात लोगों ने ताला तोडकर कपडे के कार्टून उतार लिए। ड्रायवर को साईड ग्लास में दरवाजा खुला दिखा तो उसने वाहन को साइड में रोककर चेक किया तो उसमे से 7 से 8 कार्टून गायब थे। ड्रायवर ने मालिक को फोन पर घटना की सूचना दी। फिर पुलिस चौकी ढोढर पहुंचा तथा मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला जाँच में लिया है।
गुरुवार रात इसराइल पिता शमिमुद्दीन निवासी ढकलपुर जिला पलवल से कन्टेनर क्रमांक एनएस 01 एई 7573 में कपडे के कार्टून लेकर बैंगलोर जा रहा था। इस बीच एक ढाबे पर खाना खाने के बाद वह वहाँ से निकला। करीब 12 बजे के लगभग रूपनगर फंटे से आगे जाने के बाद उसको साईड ग्लास में पीछे का दरवाजा खुला दिखा उसने उतर कर देखा तो गेट के ताले टूटे हुए थे और पीछे रखे कार्टून गायब थे। पुलिस ने चोरी गए कार्टून की कीमत 25 हजार रुपए आँकी हैl
