– सांसद, विधायक, मंत्रियो के साथ अन्य जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में बच्चों को तिलक लगाकर देंगे प्रवेश
– रतलाम कलेक्टर बोले शाला में पहला कदम अभियान सफलतापूर्वक हो सम्पन्न
रतलाम। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्कूली शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा शाला में पहला कदम अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत 1 अप्रैल से स्कूल प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा शासन के निर्देशानुसार जिले में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयंन हेतु विभिन्न स्तरों पर जवाबदारी तय की गई है। जिस पर जनप्रतिनिधियों और आमजन के सहयोग की अपेक्षा की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ धर्मेंद्र सिंह हाडा बताया कि शिक्षा के लोक व्यापीकरण का मुख्य उद्देश्य 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कक्षा एक से 12 तक कक्षाओं में प्रवेश देकर उनकी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है इसी उद्देश्य को लेकर 1 अप्रैल 2025 शासकीय शालाओं में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा प्रथम दिन नव प्रवेशित छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा तथा निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की जाएगी शाला प्रबंधन समितियां की बैठक आयोजित कर विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति एवं संख्या बढ़ाने पर समुदाय को जागृत किया जाएगा साथी शिक्षक हैंड ओवर-टेक ओवर प्रक्रिया के तहत, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्षा पांचवी उत्तीर्ण छात्रों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र नजदीकी माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक को हैंड ओवर करेंगे,
इसी अनुसार माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक हाई स्कूल- हायर सेकेंडरी के प्राचार्य को आठवीं उत्तीर्ण छात्रों की टी. सी. प्रदान करेंगे। हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी के प्राचार्य द्वारा दसवीं और 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रवेश दिलाया जायेगा। शालाओं में बाल- सभा का आयोजन तथा मध्यान भोजन योजना अंतर्गत विशेष भोज का भी आयोजन 1 अप्रैल को किया जाएगा। जिले में संचालित छात्रावास में शाला से बाहर छात्रों को मेंनस्ट्रीम लाने के लिए चिंहित कर महा अप्रैल में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जावेगी।
जिले में संचालित हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों के कैचमेंट एरिया में आने वाले समुदाय में सतत संपर्क अभियान चलाया जाएगा तथा कक्षा नवी में प्रवेशित छात्रों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से दक्षता का स्तर सुधारने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाएगी और शैक्षिक कैलेंडर के शैक्षणिक कार्य अप्रैल माह से प्रारंभ किए जाएंगे। प्रवेश उत्सव में जिले के मंत्री,सांसद, विधायक, एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन को आमंत्रित कर प्रवेश उत्सव में सहयोग की अपील की जाएगी स्कूल प्रवेश उत्सव को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को आवश्यक तैयारी हेतु निर्देशित किया गया हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.