रतलाम । मध्यप्रदेश के रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले के विभिन्न थानों पर पदस्थ आरक्षको को उच्च पद प्रदान करते हुवे आरक्षक से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का पद प्रदान किया है। जिसकी सूची बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने जारी की।
पुलिस अधीक्षक लोढ़ा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी पत्रानुसार स्थानापन्न रूप से कार्यवाहक तोर पर उच्च पद का प्रभार दिए जाने की कार्रवाई निर्धारित की गई थी। जिसके परिपालन और पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज के अनुमोदन के पश्चात रतलाम जिले के विभिन्न स्थानों में कार्यरत 21 आरक्षकों को स्थानापन्न रूप से उच्च पद का प्रभार देते हुए कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का प्रभार प्रदान किया गया है। यह पद आरक्षक को उनके वर्तमान पद स्थापना स्थल पर आमद की तिथि से की दिनांक से दिया जायेगा।
इन 21 आरक्षको के नाम है सूची में शामिल –