– अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच ने राष्ट्रसंत कमलमुनिजी मसा की प्रेरणा से किए भेंट
जावरा। गौ माता एक चलता फिरता मंदिर है, कहां जाता है कि हम सभी देवी-देवताओं के दर्शन रोज नहीं कर सकते है लेकिन हमने गौ माता के दर्शन कर उन्हें उनका आहर दे दिया तो हमें ऐसा लगता कि हमने देवताओं के दर्शन कर लिए है।
उक्त विचार राष्ट्रसंत श्री कमलमुनि की प्रेरणा से विभिन्न गौशालाओं में यूजिक सिस्टम भेंट करते हुए अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच राष्ट्रीय मार्गदर्शक अभय सुराणा ने व्यक्त करते हुए कहा कि जो व्यक्ति गौ माता की सेवा पूजा करता है उसके जीवन में आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाती है। आज गुप्त दानदाता के सहयोग से गौशालाओं में म्यूजिक सिस्टम दिए जा रहे है, इसका उद्देश्य प्रभु के वचन व नवकार महामंत्रों के साथ अन्य मंत्र भी गौ माता के कानों में जाए, जिससे उनके आने वाला भव भी सुधरे। राष्ट्रीय महामंत्री अभय श्रीमाल ने कहा कि गौ माता जिस जगह खड़ी रहकर आनंद पूर्वक चैन की सांस लेती है, वहां वास्तु दोष भी अपने आप समाप्त हो जाते हैं। इस मौके पर श्री गुरुदेव कमलमुनि चिन्मयानंद गौशाला लामगरी, श्री मगरा माताजी कृष्ण कमल गौशाला आकोदड़ा, श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला सिंदपन में युजिक सिस्टम भेंट किए गए।इनकी रही उपस्थिति –
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा शाखा मनीष भटेवरा, अशोक जैन, राजकुमार शिंदे, कारुलाल सरपंच, गौरी शंकर, दयाराम पाटीदार, पुष्कर, पर्वतसिंह आंजना, राधेश्याम पाटीदार, कमलेश जैन, गोवर्धन, सुंदर, मनोहर पाटीदार, अजीत खटोड़, कमलेश जैन, कांतिलाल रातडिय़ा, रेखा रातडिया, अनिल अग्रवाल, रश्मि जैन, मनोज जैन, कल्पेश जैन, प्रितेश गादिया, मुकेश धोका, राहुल चपडोद, अभिषेक सेठिया, व्यवस्थापक नीलम आदि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.