जावरा। परमपूज्य सरलमना, वचनसिद्ध, शासन प्रभावक, त्रिस्तुतिक श्री संघ के आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. 14 वां पुण्योत्सव धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया। परमपूज्य मुनिराज चन्द्रयशविजयजी मुनिराज जिनभद्रविजयजी म.सा. की पावन निश्रा में तीन दिव्य महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिवस भक्तम्बर महापूजन जैन मंदिर पीपली बाजार में आयोजित किया गया। श्रद्धालु संघ माता रोशनबाई जीतमल लुककड़ परिवार, द्वितीय दिवस पर विशाल श्रावक स्वामी वात्सल्य जैन मंदिर पीपली बाजार से मुनिराज के साथ श्रीसंघ केवक-श्राविकाएं गजते बजाते जीवदया सोसायटी खाचरौद रोड पर। वहां पर गायों को विभिन्न प्रकार का आहार दिया गया। अतिथि त्रिस्तुतिक युवा संघ परिवार, दो में श्री राजेंद्रसूरी गुरुपद महापूजन जैन मंदिर पर पढ़ें। हितग्राही बाबूलाल, स्व.भंवरलाल, स्व.अनोखीलाल, वीरेन्द्र, मुकेश, सुनील खेमसा परिवार, तृतीय दिवस प्रात: 9 बजे गुरु गुणानुवाद सभा दो में मंदिरजी पर श्री हेमेन्द्रसूरि अष्ट प्रकार पूजन अतिथि अशोककुमार, सौरभ, समर्थ मंडलेचा परिवार गुणानुवाद सभा में मोहनखेड़ा तीर्थ पूर्व राज्य सभा के सदस्य महाराजजी जैन, सुजानमल सेठ, बाबूलालजी खेमसरा, नाकोड़ा तीर्थ के ट्रस्टी रमेश वर्धन, संजय वाणीगोता, संतोषलाल सोमनाथ, राकेश वाणीगोता भीनमाल, सुनील कोठारी नागदा, अभय धारीवाल झाबुआ, जावरा श्रीसंघ के अशोक लुककड़, धर्मचंद चपड़ोद, आनंदीलाल संघवी, प्रकाश चैरडिया, राजेश बरमेचा के साथ ही अन्य चित्र ने सभा में सहजता के धनी गुरुदेव के प्रति अपनी सच्ची आस्था से ओत-प्रोत अपने विचार व्यक्त किये।
गुरुदेव के बारे में निश्चित रूप से कहा गया है कि शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती, सुंदर होते हैं व्यक्ति के कर्म और उनके विचार, उनकी वाणी, उनका व्यवहार, उनके संस्कार और उनका चरित्र। उनके जीवन में यह सब कुछ बहुत ही सरल, स्वभाव की प्रतिमूर्ति थी। छोटे से बालक हितांश ओरा ने भी गुरुदेव के प्रति सरलता, सौम्यता, चरित्र पालक जैसे महान गुणों के आधार पर अपनी सुंदर कविताओं की रचना की। गुरुदेव के प्रति आस्था समूह में 150 से अधिक आयम्बिल टैप की सभा और सामायिक का कार्यक्रम भी हुआ। सभा में बाहर से एवं जावरा श्रीसंघ के श्रावक श्राविकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निक्की चत्तर ने किया। सूचना प्रचार प्रसार आयोजक शिखर धारीवाल व वीरेन्द्र सेठिया ने दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.