– पुलिस ने आर्मी की मदद से जवान को ट्रांस रिमाण्ड पर लिया
– अवैध संबंध, ब्लैकमेल के चलते की हत्या
जावरा। गत 2 अपै्रल को लेबड़ नयागांव फोरलेन पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्ती खाचरौद के नरेडीबेरा गांव की सविता कुंवर के रुप में होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश प्रारंभ की, पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रेम प्रसंग और ब्लैक मेलिंग के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है। हत्या करने वाला आरोपी सेना का लांस नायक निकाला वहीं रिश्ते में वह युवति का मामा भी लगता था। पुलिस ने आर्मी की मदद से आरोपी लांस नायक को ट्रांस रिमाण्ड पर लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। इस अंधे कत्ल का खुलासा गुरुवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने एएसपी राजेश खाखा, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, रिंगनोद थाना प्रभारी पीआर डाबरे की मौजुदगी में किया।
एसपी ने बताया कि मामले में सबसे पहले तीन दिन मृतिका की पहचान में लगे। जिले की सभी गुमशुदगियों के अलावा आसपास भी सोशल मीडिया से कई जगह से सूचना फैलाई गई। पुलिस के एप और सिस्टम पर महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात के तमाम थानों पर भी सूचना भेजी गई। लेकिन कोई ठोस बात हाथ नहीं लग रही थी। किसी तरह एआई टूल से शक्ल मिलने पर परिजनों को खोजा गया। जब मां और भाई ने पुष्टि करके उसकी पहचान सविता पिता भारतसिंह राठौर (24) निवासी नरेड़ी थाना खाचरोद के रूप में की। परिवार ने बताया कि सविता 6 महीने से रतलाम शहर में किराये से रहकर नर्सिंग के लिए कोचिंग से तैयारी कर रही थी। शिनाख्त होते ही पुलिस ने सविता के मकान मालिक, आसपास वालों के बयान लिए और मोबाइल की काल हिस्ट्री आदि को खंगाला। इससे पुलिस को आरोपी पिंटु पिता कालू सिंह राजपूत निवासी ग्राम कोटड़ी थाना ताल के साथ ही बार बार बात होना और मृतिका के गायब होने के पहले भी आखिरी बार बात होने की पुष्टि हो गई।घटना स्थल के पास ही मिले सुराग –
एसपी लोढ़ा ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, एसडीओपी शक्ति सिंह द्वारा घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए गए थे। यहीं से सुराग भी मिला था कि आरोपी ने जहां शव को फेंका है उसके पास ही कत्ल भी किया गया था जहां से सूखा रक्त भी मिला। इस आधार पर जांच टीम ने सविता के मकान के आसपास के हर एक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें वह मृत्यु के पहले घर से निकलती और बस में बैठकर पंचेड़ फंटे तक जाती दिखी। पंचेड़ फंटे पर आरोपी पिंटु चौहान बुलेट लेकर उसे लेने आया था और अपने साथ बैठाकर उसे रतलाम- मंदसौर हाईवे ढ़ोढऱ के पास ले गया था।
शादी करने का बना रही थी दबाव इसलिए की हत्या –
एसपी ने बताया कि आरोपी पिंटु और मृतिक सविता के बीच करीब तीन साल से संबंध हैं। आरोपी सविता का मामा लगता है इसके बावजूद वह उसके साथ संबंध रखता रहा। इस बीच 2023 में उसने शीतल नाम की लडक़ी से परिवार के कहने पर शादी भी कर ली। लेकिन जब सविता उससे शीतल को छोडक़र शादी करने का दबाव डालने लगी तो उसने उसकी हत्या ही कर दी। इतना ही नहीं इसमें अपनी पत्नी शीतल को भी शामिल कर लिया। आरोपी 2 अप्रैल की रात को सविता को बुलेट पर बैठकर ढोढऱ के पास सूनसान खेत की ओर ले गया और वहां साथ बैठकर अपने साथ लाए चाकू से उसका गला रेत दिया। आरोपी सेना में है ऐसे में वार होते ही सविता मर गई। इसके बाद आरोपी घर गया और पत्नी को लेकर वापस आया। पत्नी के साथ मिलकर उसने अपने और सविता के कपड़े उतारकर छुपाए जिसपर खून आदि लगा था। लाश को घसीटकर कुछ दूरी पर ले जाकर वहां छोडक़र दोनों रवाना हो गए।
हत्या करके लौट गया करगिल, वहीं से हुई गिरफ्तारी –
एसपी ने बताया कि आरोपी पिंटु 43 फील्ड रेंजीमेंट आर्टीलरी यूनिट में लांस नायक के रूप में फिलहाल करगिल के द्रास में पहस्थ था। वह डेढ़ महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आया था और 2 अप्रैल को ही उसे लौटना था। 1-2 अप्रैल की रात को वारदात को अन्जाम देकर वह 2 को ही नागदा से ट्रेन लेकर दिल्ली रवाना हो गया। वहां से फ्लाइट से कशमीर और वहां से द्रास में अपनी यूनिट में नौकरी पर चला गया। फोन आदि भी बंद कर लिया। लेकिन पुलिस को जब उसके हत्यारे होने की पुष्टि हो गई तो एसपी ने उसकी रेंजीमेंट को पत्र लिखकर सूचित किया। इसपर सेना ने ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी पिंटु को रतलाम पुलिस को सौंपा है। आरोपी को रतलाम लाया गया जहां उसे न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि पत्नी के रोल और अन्य बातों पर पूछताछ की जा सके। फिल्हाल पत्नी शीतल पुलिस गिरफ्त से फरार है।
इनकी भुमिका रही सराहनीय –
एसपी लोढ़ा ने बताया कि इस ब्लाईड मर्डर को सुलझाने में एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, रिंगनोद थाना प्रभारी निरीक्षक पीआर डावरे, उनि कन्हैया अवास्य चौकी प्रभारी ढोढर, बद्री कनेश चौकी असावती, शिवेंद्र, अनुराग यादव, अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, राजा तिवारी सीसीटीवी, सगीर खान, राधेश्याम, अरविंद रावजगताप, संजय बोराना, दिनेश पंड्या, कमलेश पांडे, नरेंद्र हाड़ा, नरेंद्र जगावत शोभाराम, हीरालाल, मयंक जोशी, अभिजीत, अतुल दुबे, जितेंद्र व्यास, मांगीलाल, प्रकाश भास्कर, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, मनमोहन शर्मा, हिम्मतसिंह, विपुल भावसार, मयंक, राहुल पाटीदार, तुषार, कैलाश शर्मा, महेंद्र धाकड़, इमरान, दुर्गालाल, महिला ल्क्ष्मी, अंगुरबाला, पूजा, भारती, उमेश प्रजापत, संजय बोराना, राकेश लोहार,मनीष पाटीदार जावरा की सराहनीय भूमिका रही।