– कॉलोनी के बाहर लगाया मतदान के पूर्ण बहिष्कार का बोर्ड
– बोर्ड पर लिखा काम नहीं तो वोट नहीं
– नेता और अधिकारी वोट मांगने आकर अपना समय बर्बाद ना करें
जावरा। शहर के अवैध और अविकसित कॉलोनीवासियों को मतदान के बहिष्कार नामक रामबाण हथियार हाथ लग गया है, पहले रिद्धी सिद्धी कॉलोनी के रहवासियों ने मतदान के बहिष्कार का बोर्ड लगाते हुए एसडीएम और कलेक्टर तक अपनी मांगे पहुंचाई तो आनन फानन में ही सही नपा और प्रशासन ने गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनाना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद अब अन्य कॉलोनियों ने भी मतदान के बहिष्कार की राह पकड़ते हुए नेताओं और अधिकारियों पर काम से करवाने के लिए दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया है।
इस बार काटजु और पत्रकार कॉलोनीवासियों ने लगाया बोर्ड –
रिद्धी सिद्धी कॉलोनी के बाद अब रतलाम रोड़ स्थित काटजु नगर, पत्रकार कॉलोनी तथा विद्युत कॉलोनी के रहवासियों ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर मतदान के पूर्ण बहिष्कार का बोर्ड लटका दिया है। बोर्ड पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है कि काम नहीं तो वोट नहीं, नेता व अधिकारी वोट के लिए कॉलोनी में आकर अपना समय बर्बाद ना करे। बीते 30 सालों से कॉलोनीवासी मुलभूत सुविधाओं के आभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबुर है, ऐसे में अब आम नागरिकों ने अपने मत की ताकत को समझते हुए उसे ही अपना हथियार बना लिया है, मतदान का बहिष्कार ही अब अवैध और अविकसित कॉलोनीवासियों के लिए अंतिम रास्ता बचा है।