– जावरा विधानसभा के सभी श्याम प्रेमियों के लिए ख़ुश खबरी
– महामना एक्सप्रेस का अब जावरा में भी स्टापेज
जावरा। विधानसभा के साथ ही आसपास के सभी श्याम प्रेमियों के लिए आज एक खुशखबरी है। खाटू श्याम जाने वाले सभी भक्तों को अब इंदौर बीकानेर महामना एक्सप्रेस को रतलाम या मंदसौर से पकड़ना नहीं पड़ेगी अब उन्हें जावरा में ही यह सुविधा मिलेगी । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने जावरा मंदसौर संसदीय क्षेत्र सांसद सुधीर गुप्ता के निवेदन पर जावरा शहर के लिए तीन ट्रेनों का तथा ढोढर में एक ट्रेन का स्टापेज स्वीकृत किया है।
सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने बताया कि सांसद सुधीर गुप्ता के निवेदन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने जावरा शहर के लिए तीन तथा ढोढर के लिए एक ट्रेन का स्टॉपेज स्वीकृत किया है जिसमे जावरा के लिए ट्रैन क्रमांक 19333/340 इंदौर -बिकानेर एक्सप्रेस, (महामना एक्सप्रेस), ट्रैन क्रमांक 19337/38 इंदौर -दिल्ली सरसी रोहिला एक्सप्रेस, ट्रैन क्रमांक 19575/76 ओखा नाथद्वारा एक्सप्रेस का स्टापेज तथा ट्रैन क्रमांक 19575/76 रतलाम उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का ढोढर में स्टापेज स्वीकृत किया गया है। जावरा और ढोढर में ट्रेनों के स्टॉपेज स्वीकृत किए जाने पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के प्रति धन्यवाद तथा सांसद गुप्ता के प्रति आभार संसदीय क्षेत्र की जनता ने माना है।
रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों के स्टापेज संबंधी आदेश :