जावरा। जिला बास्केटबॉल संघ जावरा द्वारा ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर दिनांक 1 अप्रेल 24 से 30 जून 2024 तक बॉस्केटबॉल स्टेडियम जावरा में प्रारंभ होने जा रहा हैं।
संघ सचिव विजय पामेचा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तीन फ्लड लाइट युक्त कोर्ट पर प्रतिदिन सांय 6 बजे से 8 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। प्रशिक्षण में बालक एवं बालिकाओं की न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष रखी गई हैं। प्रशिक्षण में बास्केटबॉल के मौलिक फंडामेटल जैसे ड्रिबलिंग, पासिंग, शूटिंग, रिबाउंडिंग आदि के साथ-साथ व्यक्तिगत सामूहिक एवं दलगत आक्रमक एवं रक्षात्मक रणनीतियों का वैज्ञानिक तरीके से गहन प्रशिक्षण राष्ट्रीय प्रशिक्षको द्वारा दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण लगातार 40 वर्षों से निरंतर दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण अपार सिंह गंभीर, मनुदेव सिंह चंद्रावत, मुकेश केथवास, रविंद्र सिंह सिसौदिया द्वारा दिया जाएगा।