– कृष्णा फांउडेशन के 5 दिवसीय स्कूल प्रीमियर लिग का समापन
– नीलकंठ धाम घटवास के गुरुजी दिनेश व्यास और केके सिंह कालूखेड़ा ने बांटे विजयी खिलाडिय़ों को पुरुरूकार
– स्कूल प्रीमियर लीग सेशन टूर्नामेंट की चैंपियनशिप महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल को मिली
जावरा। कृष्णा फाउंडेशन द्वारा शहर की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए 5दिवसीय स्कूल प्रीमियर लिग का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 700 खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेल विधाओं में अपने खेल कोशल का परिचय दिया। पांच दिवसीय लीग का समापन हुआ। समापन अवसर पर विजयी दल के खिलाडिय़ों को पुरुस्कार वितरित किए गए। नीलकंठ धाम घटवास के संचालित पंडित दिनेश व्यास तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केकेसिंह कालूखेड़ा ने खिलाडिय़ों को पुरुस्कार वितरित किए।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण अजय वर्मा ने दिया। संस्था संबंधी जानकारी अभिषेक शर्मा ने दी। अतिथियों का स्वागत गौरव कच्छावा, मुफद्दल बोहरा ,जितेंद्र धनोतिया, दिलीप सिंह कच्छावा, जगदीश चौहान, शाहिद खान, प्रदीप ठाकुर, दीपेंद्र सिंह चंद्रावत, अशोक शर्मा एवं शाहनवाज खान ने किया। संचालन रवि शर्मा ने किया। आभार कृष्णा फाउंडेशन प्रभारी रूपेंद्र सिंह चौहान ने माना।
सेंट पाल स्कूल ने सेंट् पीटर को हराया –
संस्था के रवि शर्मा और रूपेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि स्कूल प्रीमीयर लीग की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मेच सेंट पीटर कॉन्वेंट स्कूल एवं सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूलके बीच खेला गया। जिसमें सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल की टीम विजेता रही। फाइनल मेच में अतिथि के रुप में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो, एसडीओ पी शक्ति सिंह चौहान, नपा स्वच्छता अभियान ब्रांड एम्बसेडर बबली गंभीर, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अदिति राठौर रहे।
इनके पक्ष में रहे परिणाम –
संस्था के रूपेन्द्रसिंह और रवि शर्मा ने बताया कि 5 दिवसीय प्रीमीयर लीग में टेबल टेनिस बॉयस महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल एवं त्रिमूर्ति हायर सेकेंडरी स्कूल के बीच हुए मुकाबले में महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल विजयी रहा। गर्ल्स में महावीर जैन इंटरनेशनल एवं त्रिमूर्ति हायर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेले गए मैच में महावीर जैन विजय रहा। चेस में बालक वर्ग में सेंट पीटर कॉन्वेंट स्कूल एवं सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल के खेले गए मैच में सेंट पीटर विजेता रहा। गर्ल्स में महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल एवं सैंट पीटर कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेले गए मैच में महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल विजय रहा।
गर्ल्स कबड्डी में जेपीएस ने दिखाया दम –
कबड्डी में बालक वर्ग में सेंट पीटर एवं जावरा पब्लिक स्कूल के बीच खेले गए मैच में सेंट पीटर कॉन्वेंट स्कूल विजेता रहा। गर्ल्स में जावरा पब्लिक स्कूल एवं सेंट पीटर कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेले गए मैच में जावरा पब्लिक स्कूल विजय रहा। खो-खो के बालक वर्ग में सेंट पीटर कॉन्वेंट स्कूल एवं महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेले गए मैच में सेंट पीटर कॉन्वेंट स्कूल विजय रहा । गर्ल्स में महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल एवं सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेले गए मैच में महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल विजय रहा । वॉलीबॉल के वॉइस वर्ग में खेले गए मैच में जावरा पब्लिक स्कूल एवं सेंट पीटर के बीच में जावरा पब्लिक स्कूल विजय रहा । गर्ल्स में महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल एवं जावरा पब्लिक स्कूल के बीच खेले गए मैच में महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल विजय रहा । बास्केटबॉल में बालक वर्ग में सेंट पीटर कॉन्वेंट स्कूल एवं सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेले गए मैच में सेंट पीटर कॉन्वेंट स्कूल विजय रहा । गर्ल्स में महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल एवं सेंट पॉल कॉन्वेंट पॉल के बीच खेले हुए मैच में महावीर जैन इंटरनेशनल स्कूल विजय रहा ।