जावरा । शहर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया जिसमें किसान कांग्रेस राजेश भरवा द्वारा जुलूस का इस्तकबाल किया गया। साथ ही सभी ओलमाओं के साथ सीरत कमेटी के सदर साबिर भाई, पेपा पहलवान एवं इकबाल भाई का दस्तारबंदी कर स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुबीन भाई मेव, एडवोकेट मोहम्मद अकबर मिर्जा, युवा नेता अरबाज़ खान, जावेद पॉपुलर, रोशन लाल मुज़फ्फर पटेल, ,राशिद मोहम्मद, शब्बीर मोहम्मद, ज़ुबेर खान, जमालुद्दीन भाई, सानिया शाह आदि उपस्थित रहे।