– 07 फरवरी को होगी कथा की पूर्णाहूति
– साध्वी हेमलता जी उज्जैन के मुखारविंद से बहेगी ज्ञान गंगा
जावरा। गुप्त नवरात्रि और बसंत पंचमी के पावन अवसर पर स्वयं भु आद्यशक्ति पीठ श्री अम्बेमाता मंदिर पहाड़ी सुजापुर पर अठारहवा ज्ञान गंगा महोत्सव के तहत नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। 30 जनवरी 25 से कथा प्रारंभ होगी और 07 फरवरी को कथा की पूर्णाहूति होगी। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूज्या साध्वी हेमलताजी (दीदी सरकार, उज्जैन) के मुखारविंद से कथा का रसपान करवाया जाएगा। 07 फरवरी को दोपहर 2 बजे कथा की पूर्णाहूति के साथ ही महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया हैं। समिति सचिव राधेश्याम राठौड़ ने बताया कि आयोजन में सुजापुर के साथ ही जावरा, बाराखेड़ा, हरियाखेड़ा, आजमपुर डोडिया, बड़ायला माताजी, उपरवाड़ा, पिपलौदा, पंचेवा, धामेड़ी, जेठाना, माऊखेड़ी, सुखेड़ा, भाटखेड़ी तथा आक्यादेह के भी लोगों का भी सहयोग मिलता हैं। स्वयं भु आद्यशक्ति पीठ श्री अम्बेमाता मंदिर पहाड़ी सुजापुर मंदिर समिति के संत स्वामी शिवानंदजी महाराज, संरक्षक पं. भीमाशंकर शास्त्री (धारियाखेड़ी वाले), संरक्षक विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष मनीष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष विशालसिंह सोलंकी, गजेन्द्र चपड़ोद, सचिव राधेश्याम राठौड़, सह सचिव कुल्लु चौधरी, कोषाध्यक्ष सुनील पाण्डेय, सह कोषाध्यक्ष अजय पाण्डेय, व्यवस्थापक अनोखीलाल प्रजापति, संगठन मंत्री प्रकाश पांचाल, निर्माण समिति अध्यक्ष कुलदीपसिंह सौलंकी के साथ समिति के छगनलाल राठौड़, सत्यनारायण पाण्डेय, देवेन्द्र शर्मा, दातारसिंह सौलंकी, पुनमचन्द्र राठौड़, मंदिर पुजारी गोविन्द शर्मा, नरवरसिंह सोलंकी, उदयसिंह, भंवरसिंह, रामप्रसाद राठौड़, सुभाष पांचाल पूर्व सरपंच, भंवरसिंह सोलंकी, मोहनलाल प्रजापत, रामप्रसाद नागुजी राठौड़, समरथ भाटी, मीराबाई राठौड़ आदि ने क्षैत्र के समस्त श्रृद्धालुओं से कथा में शामिल होने का अनुरोध किया हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.