धूप दशमी पर दिगंबर समाज ने निकाला चल समारोह
जावरा: दिगंबर जैन समाज के 10 लक्षण पर्यूषण पर्व चल रहा है। इसके अंतर्गत समाजजनों ने धूप दशमी पर चल समारोह निकाला। चंदाप्रभु दिग बर जैन मंदिर से दोपहर में चल समारोह निकला जो नरसिंह पूरा स्थित जैन मंदिर पहुंचा जहां धूप देने के बाद चल समारोह शुक्रवारियां, सोमवारियां, खारीवाल मोहल्ला होते हुए पिपली बाजार स्थित मंदिर पर चल समारोह का समापन हुआ। चल समारोह में दिगंबर समाज के महिला ओर पुरूष शामिल हुए। गुरूवार को 10 लक्षण पर्र्व का समापन होगा। समापन मौके पर कलश व भेदीजी यात्रा समाज के लोग निकालेगे।