– पूर्व जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान तथा उद्योग पति चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल भी रहे मौजुद
जावरा।ज्वाला श्री गणेशोत्सव समिति द्वारा मनाए जा रहे दस दिवसीय गणेशोत्सव के दूसरे दिन चौपाटी के राजा की महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के.के.सिंह कालूखेड़ा, कान्हसिंह चौहान, भाजपा पुर्व जिला उपाध्यक्ष एवं उद्योगपति चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल, आरडी हास्पीटल संचालक तथा पार्षद प्रतिनिधि राजेश धाकड़ (आरडी), वार्ड पार्षद शिवेन्द्र माथुर, राजएक्सप्रेस ब्यूरो चीफ निलेश धारीवाल उपस्थित रहे।
अतिथि का भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर समिति के राकेशसिंह राठौर, शैलेन्द्रसिंह चौहान, विक्रमसिंह यादव, विकास पंवार, गौतम राठौर, अमन राव, महेन्द्र सैनी (बंटी), विजय चौहान, सनी बाथम, शिवम सोलंकी, शुभम राव, शैलेन्द्र सोलंकी, महेन्द्र गौड, रोहित गुर्जर, शिवांश सिंह, मुबारिक भाई (इरफान लाईट), विजयसिंह पंवार (चामुंडा डीजे), चेतन सैनी (बालाजी डेकोरेटर्स) आदि ने किया। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा व आरती पंडित रविन्द्र उपाध्याय तथा प्र्रद्धुमन उपाध्याय ने की।