– महाविद्यालय प्रांगण में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने किया सफाई कार्य
जावरा। भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनएसएस के स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई कार्य किया। प्राचार्य डॉ. एजी पठान के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता जटिया, प्रो. रमेश वसुनिया के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की।
रासेयो स्वयं सेवकों ने हमारा महाविद्यालय स्वच्छ महाविद्यालय बना रहे इस उद्देश्य से महाविद्यालय में सफाई कार्य किया है । इससे पहले एक कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाए जाने के सम्बन्ध में प्रेरित करते हुए प्रो. रमेश वसुनिया ने भारत के नव निर्माण में स्वच्छ भारत मिशन के योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि किस तरह से स्वच्छता के अभाव में भारतवर्ष में लाखों लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं इस पर प्रकाश डाला। डॉ संगीता जटिया ने साफ-सफाई को ईश्वर की भक्ति के बराबर बताते हुए साफ-सफाई के कार्य को करना भारत की सबसे उत्कृष्ट सेवा बताया हैं। डॉ. मंजुला एलांसे ने कहा कि गाँधी जी स्वच्छता को स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी मानते थे, इसलिए हमें पूज्य बापू के अमर संदेश को अपने जीवन में उतारकर उसे कार्यरूप में परिणित करने की आवश्यकता बताई।
स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत एसएसएस इकाई के स्वयं सेवकों ने स्वच्छ परिसर अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत् यह गतिविधि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाडें के अन्तर्गत सम्पन्न की गई। रासेयो के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर के आसपास पसरी गंदगी, प्लास्टिक, गाजर घास, अनावश्यक कागज-पत्थर, पेड़-पौधों की सूखी टहनियां आदि को साफ किया तथा महाविद्यालय के अन्य सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने शरीर की सफाई , मन- मस्तिष्क की सफाई के साथ-साथ घर-परिसर,गांव-गली व मोहल्ले आदि को साफ रखने का संदेश दिया और गंदगी मुक्त परिसर का संकल्प लिया। एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों ने हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह में 2 घण्टे श्रमदान करने का प्रण भी लिया। इस दौरान प्राध्यापक डॉ. विद्या तिवारी, डॉ. आभा सक्सेना , डॉ.समता मेहता, डॉ. रश्मि पाल, लवकुश पाटीदार के साथ रासेयो के निकिता मालवीय, रवि सेन,रूद्रांशी पांचाल, नागेश्वर बॉस, रोहित सेन, निकिता धाकड़, भावना धाकड़, नमन यादव, शिवराज सिंह सहित महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की हैं।
००००००००
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.