- शहर के चौपाटी चौराहे पर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश भरावा के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
- चौराहे पर लगाए शिवराजसिंह मुर्दाबाद के नारे
जावरा। शहर के प्रमुख चौपाटी चौराहे पर मंगलवार को किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार तथा मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा कृषि मंत्री का पुतला भी फुंक दिया। चौपाटी चौराहे पर नारीबाजी कर सभी पैदल एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जावरा शहर ब्लॉक अध्यक्ष ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि पूर्व एसडीएम हिमांशु प्रजापति के द्वारा महेंद्र नगर में निवास कर रहे गरीब परिवारों में जो पट्टे वितरण करना थे उसको ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था उसको ब्लैक लिस्ट से हटाया जाए और वहां पर जो गरीब परिवार के लोग रह रहे हैं कि नहीं पट्टा वितरण किया जाए।
भरावा ने बताई खराब फसले –
किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा ने एसडीएम से चर्चा करते हुए कहा कि किसान की खराब हुई फसलों के बारे में एसडीएम साहब को अवगत करवाया और कहा कि वर्तमान में किसानों की खराब हुई फसल का सर्वे कराया जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए और उन्हें जो बीमा राशि काटी गई है। उसे बीमा राशि भी किसानों के खाते में डाली जाए और वर्तमान में अघोषित बिजली कटौती के नाम पर स्थित मंडल के द्वारा हर रोज बिजली काटी जा रही है जिससे किसान और कई लोग परेशान हो रहे हैं। भाजपा सरकार के द्वारा किसान ऑन की जो 10 घंटे की लाइट चल रही थी उसे 3 घंटे काम कर दिए गए इसके विरोध में भी एसडीएम साहब को अवगत कराया और कहा कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
एसडीएम ने बनाई टीम –
अनुविभागीय अधिकारी ने आश्वासन देते हुए बीमा कंपनी और कृषि विभाग की अधिकारी की ग्यारह ग्यारह लोगों की टीम बनाकर सर्वे के लिए भेजा गया है। मोटरसाइकिल से सर्वे कर रही है अगर आपको कुछ शिकायत हो तो हमें अवगत करवाये और सेटेलाइट के द्वारा भी फसलों का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप राव मंडलोई, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा, दिनेश कुमावत, गुड्डू पठान, जगदीश यादव, रमेश शाह, पिपलोदा जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जाट, जावेद पॉपुलर, राहुल पाटीदार, बद्री लाल गुजराती, चंपालाल वर्मा, महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा पवार, रेनू खान आदि के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे। संचालन जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता युसूफ अली बोहरा ने किया।