– चुड़ी बाजार स्थित निवास पर पहुंचे नव मनोनीत अजा मोर्चा समस्त पदाधिकारी
जावरा। भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रत्येक वर्ग को अवसर देने हेतु मोर्चा, प्रकोष्ठों के माध्यम से नेतृत्व देने की अनूठी पहल की है। जिसके माध्यम से युवाओं, किसानों, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जन जाति, अल्पसं यक, व्यापारी, अभिभाषक, खिलाड़ी, सांस्कृतिक क्षेत्र सहित अनेकों ऐसे वर्ग है जिनका अपना-अपना कार्यक्षेत्र है। ऐसे सभी वर्ग भाजपा से जुड़े इसके लिए जिन्हे जि मेदारियां मिली है उन्हे अपने-अपने वर्ग से जुड़े लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने तथा अन्य लोगो को भी भाजपा की विचारधारा से जोड़ कर हर घर, हर वर्ग के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को कैसे मदद पहुंचे, इसके लिए सक्रियता से कार्य करना होगा।
उक्त विचार विधायक निवास पर भाजपा अजा मोर्चा अध्यक्ष मनीष ऊटंवाल के साथ नव मनोनित अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर मंडल पदाधिकारी आभार प्रकट करने पहुंचे, जहां विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने व्यक्त किए। इस दौरान विधायक डॉ. पांडेय ने मोर्चा अध्यक्ष ऊटंवाल, उपाध्यक्ष विजय पेमाल, विशाल मौर्य, सोनू यादव, ऋतिक पटेल, पिंटू सोलंकी, राहुल रारोतिया, दिनेश चंदेल, सचिन जगर, महामंत्री योगेश यादव, टोनी कल्याणें, मंत्री रेनी यादव, नीरज यादव, अजय पंहार, शुभम चावरे, अर्जुन चंद्रवंशी, आकाश यादव, कोषाध्यक्ष अखिलेश हंस, सह कोषाध्यक्ष सतीश नेका, कार्यालय मंत्री सुनील जटिया, सह कार्यालय मंत्री रवि यादव, मीडिया प्रभारी लखन चावरे, सह मीडिया प्रभारी अतुल चंद्रवंशी, आईटी प्रमुख चेतन ररोतीया, सह आईटी प्रमुख आदित्य रायकवार का साफा बांधकर, शाल पहनाकर बधाई दी।
इनकी रही उपस्थिति –
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रांजल पांडेय, सोनू यादव, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोलंकी, अकरम कबाड़ी, शंकर चतवाणी, इ तेखार पठान, आसिफ मिर्जा, चिराग चौहान, छोटी यादव, ऋतिक चावला, गोतम सोलंकी, अजय दायमा, गोतम चावला, देवीलाल मालवीय, हितेश मोटवानी, भावेश कोटवानी, अर्थव खमोरा, गजेंद्रसिंह सोलंकी, अभिषेक, राधेश्याम, गोरधन, विकाश, लक्ष्मण, राहुल, बद्री चंद्रवंशी, राहुल यादव, मिथुन चंद्रवंशी, लक्कीराज राठौड़, दिव्य उपाध्याय, आयुष बैरागी, नवीन राठौड़, पुष्कर दीया, धीरज सिसोदिया, शेखर सिसोदिया, सोनू ररोतीया, प्रांजल राठौड़, विनोद यादव, प्रकाश यादव, दीपक बारेठ, धर्मेन्द्र बारेट आदि उपस्थित थे।