– टीएल बैठक खत्म होते ही काम पर लगे अधिकारी
– आचार संहिता लगते ही सम्पत्ती विरुपण अधिनियम के तहत सरकारी सम्पत्ती से होर्डिंग, बैनर तथा झंडे हटाए
– शिलालेख पर लिखे नेताओं के नाम पर चिपकाए कागज
जावरा। मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता सोमवार को दोपहर बाद लागू हो गई। आचार संहिता लागू होने के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार २४ घंटे, ४८ घंटे तथा ७२ घंटे में किए जाने वाले कार्यो की रुपरेखा तैयार कर काम प्रारंभ कर दिया गया। आचार संहिता की घोषणा हुई उस दौरान जिले भर के अधिकारी कलेक्टर द्वारा प्रति सोमवार को ली जाने वाली टीएल बैठक में मौजुद थे, ऐसे में टीएल बैठक खत्म होते ही सभी अधिकारी अपने अपने काम पर लग गए।
आचार संहिता जारी होते ही नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया और इंजिनियर शुभम सोनी टीएल बैठक से बाहर आए और तत्काल नगर पालिका अमले को सम्पत्ती विरुपण अधिनियम के तहत शहर की समस्त शासकीय सम्पत्तीयों पर लगे राजनैतिक बैनर, पोस्टर के साथ झंडे आदि हटाने के काम पर लगा दिया। वहीं शहर भर में विभिन्न स्थानों पर लगे शिलालेख पर नेताओं के नाम हटाने या छुपाने का काम किया गया। फोरलेन के डिवाईडर पर लगे विद्युत पोल पर सीएम की सभा के लिए लगे भाजपा के झंडो को नपाकर्मियों ने लिफ्ट से हटाया। शहर के स्टेशन चौराहा, घंटाघर, गन्ना विकास तथा एसडीएम कार्यालय के बाहर लगने वाले फ्लेक्स, विद्युत पोल पर लगे छोटे होर्डिंग आदि को हटाने का काम किया।
पुलिस ने बनाए सीमा क्षैत्र पर नाके –
सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले और शहर की सीमाओं पर नाका बंदी के आदेश जारी किए गए। जिसके बाद एक विधानसभा से दुसरी विधानसभा में पहुंचने वाले नाकों पर पुलिस द्वारा अस्थायी नाके बनाए गए है। जहां पुलिस जवान तैनात रहेंगे। साथ ही क्षैत्र में जिन लोगों के पास लायसेंसी हथियार है, उन्है सूची अनुसार हथियार जमा कराने के निर्देश जारी कर दिए गए है। अस्थानी नाका बनाने के आदेश जारी होने के बाद सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बसे गांव ठिकरिया पर पहुंचकर नाकाबंदी करने संबंधी व्यवस्था देखी तथा ईचार्ज पीएस राणावत को नाका बनाने के आदेश दिए।

