– गेंद को नपा के पाले में डाला, कॉलोनीवासी बोले सम्पत्ती कर लेकर भी नहीं मिल रही सुविधाएं
– समस्याओं का समाधान नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार करने वाली रिद्धी सिद्धी कॉलोनी के रहवासी पहुंचे कलेक्टर और एसडीएम के पास
– कॉलोनाईजर के साथ वार्ड पार्षद भी पहुंचे रतलाम
– नपा के पास फंड की कमि से नहीं हो पा रहा काम
जावरा। बीते 8 सालों से कॉलोनी को हेण्डओव्हर करने की मांग को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने के मामले में रतलाम कलेक्टर ने रिद्धी सिद्धी कॉलोनी के कॉलोनाईजर पर एफआईआर करने के आदेश एसडीएम को दिए तो कॉलोनीवासियों ने कॉलोनी में सभी सुविधाएं कॉलोनाईजर द्वारा पूरी किए जाने की बात कहते हुए कालोनाईजर को क्लिन चीट दे दी और कहा कि समस्या नपा में पूर्व से हैण्डऔव्हर इंदिरा कॉलोनी से है, इंदिरा कॉलोनी में नाली नहीं बनी होने से रिद्धी सिद्धी कॉलोनी का गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है। जिससे चलते रहवासी परेशान है और सभी ने समस्या का निदान नहीं होने तक मतदान का बहिष्कार करने का पक्का मन बना रखा है।
एसडीएम बोले मुझे नहीं मिला पत्र –
मतदान का बहिष्कार करने वाली रिद्धी सिद्धी कॉलोनी के रहवासियों ने मंगलवार को रतलाम पहुंचकर कलेक्टर से कॉलोनी को हेण्डओव्हर करने की गुहार लगाई। कॉलोनीवासियों के साथ कॉलोनाईजर भुपेन्द्र डांगी तथा वार्ड पार्षद रजत सोनी भी कलेक्टर से मिलने पहुंचे, जिस पर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने कहा कि कॉलोनी हैण्डओव्हर करने सबंधी पत्र जावरा एसडीएम को प्रेषित कर दिया गया है, लेकिन जब रहवासी एसडीएम अनिल भाना से मिलने पहुंचे तो एसडीएम ने कहा कि उन्है इस संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है,2022 में कॉलोनी में कार्य करने संबंधी पत्र मिला था, कॉलोनी हैण्डओव्हर संबंधी पत्र मिलने के बाद र्कारवाई की जाएगी।

सम्पत्ती कर लेकर भी सुविधा नहीं दे रही नपा –
कलेक्टर और एसडीएम से चर्चा के दौरान कॉलोनी के मोहनलाल सैनी, टेकचंद चंचलानी, नवीन गंगवानी, गौतम शाक्य, निक्की लखवानी, पवन भावसार, महेश अग्रवाल , बनवारी दास बैरागी , गिरिजा शंकर दायम , योगेश लालवानी, लखन सोनी, डिंपल बैरागी, मजु दायम, लाजवंती सोनी , श्वेता चंचलानी, भूमि सोनी, मोनिका लालवानी ने बताया कि रिद्धी सिद्धी कॉलोनी के रहवासियों द्वारा नपा में सम्पत्ति कर जमा कराया जाता है, लेकिन इसके बाद भी नपा ने मुलभूत सुविधाओं से वंचित कर रही है, ना कॉलोनी में नपा द्वारा सफाई की जाती है और ना ही पेयजल की सुविधा है, ऐसे में कर देकर भी अवैध और अविकसित कॉलोनी का दंश रहवासी झेल रहे है। रहवासियों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में तो कॉलोनाईजर से सभी काम कर दिए है, लेकिन इंदिरा कॉलोनी में नाली नहीं बनी है, जिसके चलते उनकी कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
नपा के फंड की कमी से हो रही परेशानी –
नपा में पूर्व से हैण्डओव्हर इंदिरा कॉलोनी में नपा पेयजल, सफाई के साथ सभी मुलभूत सुविधाऐं प्रदान कर रही है, लेकिन इंदिरा कॉलोनी से रिद्धी सिद्धी कॉलोनी तक पहुंचने वाली सड़क नहीं बन पाई है, वहीं इंदिरा कॉलोनी से लगे मुक्ति धाम से लेकर कॉलोनी तक नाली नहीं बनी है, जिसके चलते परेशानी आ रही है, इधर नपा सूत्रों की माने तो नपा के पास फंड की कमी है, जिसके चलते निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे है।