भोपाल। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक एवं प्रबुद्धजनों का सम्मेलन सी एम हाउस भोपाल में प्रदेश सयोजक फारूक खान के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की।
सीएम शिवराजसिंह ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा समय-समय पर सरकार की योजना का लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।साथ राष्ट्र प्रथम मानकर देश सेवा में सक्रिय है। केंद्र सरकार व मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वर्गों को शासन की योजना का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश सह संयोजक तौफीक भाई, यूनुस कुरैशी सतना, शेख शहजाद इंदौर, फारुख मंसूरी इंदौर,रतलाम शहर काजी अहमद अली,वरिष्ठ समाजसेवी यूनुस ताज, जमिल पटेल, हामिद खोखर, शाहिद कुरेशी, इफ्तेखार पठान, हाफिज गुलाम हुसैन,अजीजुल्ला एडवोकेट, शाकिर गढ़वी सहित प्रदेशभर से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। संचालन प्रदेश सह संयोजक सय्यद अमजद अली जावरा ने किया। आभार कचनारा सरपंच हारून कुरैशी ने माना ।