जावरा। श्री विश्वकर्मा पांचाल कल्याण समिति द्वारा सृष्टि के रचिता भगवान श्री विश्वकर्मा का जन्मोत्सव मनाया। समिति द्वारा खाच रोद रोड़ सेजावता स्थित स्वामीजी की कुटिया पर धार्मिक आयोजन किए गए। कर्यक्रम का शुभारंभ गुरु हीरानंद महाराज द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। भगवान के जन्मोत्सव पर पिपली बाजार स्थित लक्ष्मीकांत मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। विधायक निवास पर डॉ. राजेंद्र पांडेय परिवार ने भगवान श्री विश्वकर्माजी का पूजन कर समाजजन को शुभकामनाएं दी । इस दौरान पांचाल समाज द्वारा विधायकका शाल-श्रीफल व माला से स मान किया। डॉ. पांडेय भी पांचाल समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर शोभा यात्रा में शामिल ह ुए। यात्रा प्रमुख म ार्ग से होती हुई खाचरोद रोड़ स्थित स्वामीजी कुटिया अन्नपूर्णा पर पहु ची। यात्रा का अनेक स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं के साथ समाजनों ने पुष्पवर्र्षा कर स्वागत किया। यात्रा स्वामीजी की कुटिया पहु ंचने पर गुरुदेव मंहत श्री हीरानंदजी म हाराज के सानिध्य में महाआरती संपन्न हुई। आरती के पश्चात गुरुदेव ने सभी समाजजन को आशीर्वाद प्रदान किया। पांचाल समिति द्वारा मंचासीन गुरु हीरानंदजी महाराज के साथ-साथ समाज के वििष्ठजनों का स मान न कया। इस दौरान समाज के लिए क ार्य करने वाले समाजसेवकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर समाज को आगे बढ ाने की बात कही। समाज अध्यक्ष बद्रीलाल पांचाल ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के युवा संगठित होकर कार्य करें , आप समाजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लाभांवित करे, जैसे उज्जवला योज ना, संबल योजना, आवास योजना के साथ समाज के लि ए ही बनी अति महत्वपूर्ण योजना पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेकर समाज व अपने परिवाार को मजबूती प्रदान करें।
इनकी रही उपस्थिति –
इस मौके पर बाबुलाल पांचाल, मांगीलाल पांचाल, बालमुकुंद पांचाल, लक्ष्मीनारायण पांचाल, राजेंद्र पांचाल, विजयकुमार पांचाल, मनोहलाल पांचाल, सत्यनारायण पांचाल, श्याम विश्वकर्मा, छगनलाल पांचाल, सुनील सां खला, गेंदालाल पांचाल, राधेश्याम पांचाल, पुनमचंद पांचाल, दशरथ पांचाल, दिनेश कुमार पांचाल, महेश पांच ल, गणपतलाल पांचाल, शंकर पांचाल, कैलाश पांचाल, मनोहर पांचाल के साथ महिला मंडल से मंजु पांचाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।