– न्यायाधीशों ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना
– तहसील विधिक सेवा समिति और सिविल हास्पीटल ने किया संयुक्त आयोजन
जावरा। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहर के सिविल हास्पीटल परिसर से एक जागरुकता रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक कर एड्स के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया। आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति और सिविल हास्पीटल स्टॉफ द्वारा सामुहिक से रुप से किया गया।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्ययोजना अनुसार नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक योन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवायें) योजना, 2015 के अंतर्गत दिनांक 01 दिसम्बर 2023 विश्व एड्स दिवस को प्रथम जिला न्यायाधीश जावरा के अतिरिक्त न्यायाधीश जावरा उषा तिवारी एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीश हर्षिता पिपरेवार की उपस्थिति में सिविल अस्पताल, जावरा द्वारा एड्स जागरुकता शिविर एवं एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
न्यायाधीशों ने किया सम्बोधित –
शिविर में जिला न्यायाधीश उषा तिवारी ने शिविर में पटेल नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल कॉलेज जावरा के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में हर क्षेत्र में जागरूकता जरूरी है, देश में लगभग चार करोड लोग एडस की बीमारी से पीडित हैं. हमें इस बीमारी के दुष्परिणाम से लोगों को जागरूक करना है। न्यायाधीश हर्षिता पिपरेवार ने कहा कि एच.आई.वी. एड्स पीडि़त व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार से भेदभाव नहीं करना चाहिए। शिविर में डॉक्टर अजयसिंह राठौर द्वारा एड्स के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 63 हजार लोग इस बीमारी से पीडित होते हैं। एचआईवी फेलने के माध्यम असुरक्षित यौन संबंध, संकमित सुई एवं सिरिंज द्वारा संक्रमित रक्त द्वारा संक्रमित मां से उसके शिशु को होता है। इससे बचने के लिये सावधानी ही बचाव है।
हरी झंडी दिखाकर किया रैली का रवाना –
शिविर में उपस्थित अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली प्रारंभ की गयी। शिविर में एड्स जागरूकता हेतु छात्र- छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। इस मौके पर चीफ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ शंकरलाल खराडी, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ दीपक पालडिया, मेडिकल ऑफिसर डॉ अजयसिंह राठौर, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. दिनेश कन्नोजे, बी.पी.एम. रघुनंदन पाटीदार, बी.ई.ई. बसंतीलाल मईडा, आईसीटीसी सैयद सैफ अली, प्रियंका कछवाह, शिवम, कैलाश पंवार, ज्ञानेश पाटीदार, धर्मेन्द भट्ट आदि उपस्थित रहे। जागरूकता रैली का संचालन शैलेन्द्र कुमार दवे ने किया।