जावरा। जीवन बीमा अभिकर्ता का राष्ट्रीय संगठन लियाफी 2924/2000 शाखा जावरा का वार्षिक अधिवेशन श्री हनुमान मंदिर भीमाखेड़ी पर आयोजित किया गया। अधिवेशन के अतिथिद्वय वीरेंद्र सुराणा (इन्दौर) झोनल सचिव व इंदौर डिविजनल काउंसिल के अध्यक्ष, शरद चतुर्वेदी रतलाम (उपाध्यक्ष इंदौर डिविजनल काउंसिल), पी.एन.राय महु (कोषाध्यक्ष इंदौर डिविजनल काउंसिल) विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों व जावरा शाखा के वरिष्ठ साथियों ने अपने उद्बोधन में बीमाधारको व अभिकर्ताओं के हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया वह साथ ही बीमाधारको के हित संरक्षण हेतु उचित मांगों से अपने राष्ट्रीय नेतृत्वकर्ता को अवगत कराया जाएगा। लियाफी संगठन द्वारा अभिकर्ताओं के लिए किए गए विभिन्न कार्यों को विस्तार पूर्वक समझाया गया वह आगे आने वाली कठिनाइयां व अभिकर्ता को होने वाले लाभ हानि की जानकारी से रूबरू कराया गया उपस्थित सभी अभिकर्ताओं साथियों ने एक मत होकर संगठन की मजबूती व एकता की शपथ ली इस अवसर पर 11 अभिकर्ता साथियों ने लियाफी के पैटर्न मेंबर (स्थाई सदस्यता) भी ग्रहण की।
विपिन चौरडिय़ा अध्यक्ष मनोनीत –
सम्मेलन में जावरा शाखा लियाफी की नई कार्यकारिणी की सर्वानुमति से घोषणा की गई, जिसमें विपीन चोरडिय़ा को अध्यक्ष एवं श्रीपाल जैन को सचिव, अकरम शाह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संस्था के संरक्षक परामर्शदाता व अन्य पदों पर भी मनोनयन सभा में किया गया। सभा में भगवतीलाल पाटीदार, जितेन्द्र रूनवाल, सतीश उपाध्याय, वीरेंद्र सेठिया, ओमप्रकाश मालपानी, चरणदास बैरागी, शोभाराम पाटीदार, मनोज मेहता, मनोज राठौड, मदन सोलंकी, कन्हैयालाल पाटीदार, पंकज जैन, भेरूसिंह सोलंकी, नगिन सकलेचा, आशीष चपडोद, भेरुलाल धनौलिया, हुकुमचंद जैन, मुकेश चंद्रावत, कंवरलाल पंवार, राकेश विजवा, जगदीश कपासिया, आदि उपस्थित रहे। जानकारी प्रचार प्रसार संयोजक सत्यनारायण कुमावत ने दी। संचालन अंजनी नंदन उपाध्याय ने किया। आभार विजय संघवी ने माना।