– पेतृक गांव सुजापुर में पिता पूर्व सांसद स्व. डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की स्मृति में दी जमीन
– ओदीच्य ब्रह्मण समाज का पारिवारिक मिलन समारोह में की घोषणा
जावरा। मानव जीवन बड़े पुण्य प्रताप से प्राप्त होता हे। और जीवन का हर क्षण देश व मानव जाति के कल्याण के लिए होना चाहिए, समाज चाहे वो कोई सा भी हो समाज ना होते हुवे एक परिवार होना चाहिए, जिसमे कितने भी मतभेद हो पर किसी का मन भेद नहीं होना चाहिए।
उक्त विचार विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने ओदिच्य ब्राहम्ण समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए समाज को नई ऊर्जा और निरंतर समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने भामाशाह बनकर ब्राहम्ण समाज की धर्मशाला के लिए उनके पेृत्तक गांव सुजापुर में स्थित उनकी निजी 6 बीघा जमीन समाज की धर्मशाला के लिए अपने पिता व पूर्व सांसद डॉ.लक्ष्मीनारायण जी पांडेय की स्मृति में समाज को दान स्वरुप प्रदान की। उक्त जमीन की वर्तमान किमत करीब एक करोड़ रुपए हैं। विधायक द्वारा उक्त जमीन समाज को दिए जाने पर समाजजनों ने विधायक डॉ पाण्डेय का सम्मान कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। आयोजन में समाज अध्यक्ष गिरिराज उपाध्याय (देह दानी मेडिकल कॉलेज रतलाम) का शाल श्रीफल से विधायक द्वारा सम्मान किया गया
जमीन मिलते ही धर्मशाला निर्माण के लिए आने लगी राशि –
बा्रह्मण समाज की धर्मशाला डा शैलेंद्र पांडेय द्वारा (माता पिता की स्मृति में) 5 लाख रुपए, जगदीश उपमन्यु (एडवोकेट), आई.पी.त्रिवेदी, भंवर लाल पांडेय, हेमंत त्रिवेदी, राकेश रावल (एड दुनिया), महेश उपमन्यु, दीपक मेहता, जगदीश शर्मा, महेश शर्मा, युगल किशोर भट्ट, यशवंत शर्मा(सुखेड़ा), दिनेश (राकेश) त्रिवेदी ने धर्म शाला निर्माण हेतु 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की। सचिव ने रखा वर्षभर का ब्योरा –
समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में समाज सचिव कुलदीप भट्ट ने वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अंकुर व्यास ने बताया कि कई वर्षो से समाज धर्मशाला निर्माण के लिए प्रयासरत हैं पर भूमि अभाव के कारण धर्मशाला का निर्माण नही हो सका विधायक डॉ पाण्डेय की पहल से समाज धर्मशाला निर्माण को गति मिलेगी
इनकी रही उपस्थिति –
समाज के मिलन समारोह में समाज के महेश शर्मा, जगदीश शर्मा, नटवरलाल पण्डिया, कैलाश व्यास, बालकृष्ण त्रिवेदी, शालिनी जोशी, अनिल पाठक, मनीष त्रिवेदी, अंबा शंकर शिकारी, कोमल त्रिवेदी, रश्मि पांडे, रुक्मणी त्रिवेदी, संपत शर्मा आदि सहित समाजजन उपस्थित रहे। संचालन आशीष शिकारी ने किया। आभार शालीन जोशी ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.