– शहरवासियों से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की
– शंकर मंदिर पहुंचकर किया मौका मुआयना, टीम को ईनाम देने की घोषणा की
जावरा। शहर में हुई घटना के बाद रविवार की शाम को जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा जावरा पहुंचे और शंकर मंदिर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। वहीं बकरीद की व्यवस्थाओं को देखने भी एसपी जावरा पहुंचे थे, एसपी ने सभी शहरवासियों से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की हैं।
रविवार की शाम को जावरा पहुंचे एसपी ने पहले शहर पुलिस थाने पर पहुंचकर सीएसपी दुर्गेश आर्मो तथा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन से चर्चा कर शहर में हुई घटना को लेकर जानकारी ली, जानकारी लेकन एसपी पुल बाजार स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर पहुंचे और घटना स्थल देखा। मौका मुआयना कर मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी ने बताया कि जावरा शहर में जो घटना हुई हैं, उसमें पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, सभी पर एनएसए की कार्रवाई भी हो गई और आरोपियों के मकान भी तोड़ दिए गए हैं। मामले में आरोपियों पकडऩे वाली पुलिस टीम को ईनाम देेन की घोषणा भी एसपी ने की।
ईद पर रहेगी चाकचौबंध व्यवस्था –
जावरा पहुंचे एसपी ने बताया कि शहर में सोमवार को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में त्यौहार पर पुरे शहर में पुलिस की चाक चौबंध व्यवस्था रहेगी, गुंडे बदमाशों पर पुलिस की खास निगरानी रहेगी। शहर के साथ ईदगाह और अन्य मस्जिदों के समीप पुलिसफोर्स तैनात की गई हैं। ईद के त्यौहार पर जावरा में विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसपी ने सभी समाजजनों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की हैं।