– सुजापुर पहाड़ी स्थित मजार पर आयोजित किया रोज़ा इफ्तार
जावरा। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतिक सर्वधर्म के आस्था के केंद्र पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुजापुर वाले बाब हजरत दावलशाह दुल्ह हजरत चमन अली शाह बाबा की मजार पर चादर पेश की गई। शाम को रोजा इफ्तार का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें हिंदू- मुस्लिम भाईयों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। इफ्तार के बाद लंगर (भोजन प्रसादी) का आयोजन किया गया।
दरगाह कमेटी सुजापुर द्वारा के गादी नसीन (उत्तराधिकारी) हाजी यूनुस बाबा, दरगाह कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल भाटी, जुगल किशोर शर्मा, शकुर बी मिर्जा, कल्लू हाजी, सोनु पेंटर उदयपुर, अब्दुल रज्जाक उदयपुर, शाहनवाज खान, राधेश्याम नीमच, पं. शिवनारायण, वाजिद बाग, खादिम शाह एवं ग्रामीणजनों आदि की उपस्थिति में मजार पर चादर पेश की गई। आयोजन में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली, रोजा इफ्तार के अंदर सभी लोगों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। रात्री में 10 बजे महफिले मिलाद का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर जायरीनों ने दुआएं मांगी। उक्त जानकारी जानकारी मलंग अली ने दी ।