– एसपी से की न्यायोचित्त कार्रवाई करने की मांग, मिला आश्वासन
– शहर थाना प्रभारी बोले मामले में बारिकी से चल रही विवेचना, न्याय संगत ही होगी कार्रवाई
जावरा। गत 26 नवंबर को रतलाम नाका स्थित सेंट पॉल स्कूल के पीछे फांसी के फंदे पर लटकने से हबीबउल्ला की मौत के बाद शहर पुलिस ने परिजनों के कथन पर जावरा शहर के बजाजखाना निवासी सराफा व्यपारी पंकज धारीवाल पर बीएनएस की धारा 108 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया हैं। पंकज पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के मामले में न्यायोचित्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को रतलाम में सराफा एसोसिएशन व जावरा व्यापारी महासंघ का 51 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एसपी अमित कुमार व एएसपी राकेश कुमार खाखा से व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी व सराफा एसोसिएशन के महामंत्री सर्राफ प्रकाश कांठेड़ के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जावरा के पंकज राजकुमार धारीवाल के ऊपर बनाए गये जमीन विवाद के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अपना पक्ष रखते हुए न्याय सम्मत कार्यवाही का अनुरोध किया। दोनों अधिकारियों ने पुरी तरह आश्वस्त किया की आप के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। वस्तुस्थिति के आधार पर ही कार्यवाही की जावेगी।
प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल –
प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार धारीवाल, शान्तीलाल दसेड़ा, अमृतलाल पगारिया, पुनमचन्द जैन, धनसुख चोरडिय़ा, जम्बुकुमार जैन, संजय कांठेड़, चन्द्रशेखर सोनी, विनोद लुणिया, शरद डुंगरवाल, संदीप दसेड़ा, जगदीश सर्राफ, आदित्य सर्राफ, गोपाल कलारिया, केलाश सोनी, इन्द्र राव, महेश राव, संजय धारीवाल, ललित सोनी, अपार दसेड़ा, आशीष जैन, नमन गंगवाल, दिपक जैन, नारायण सोनी, अनिल सोनी, राजेश सोनी, यश जैन, आकर्षक जैन, अजीत रांका, सुमित सर्राफ आदि बड़ी संख्या व्यापारी बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।यह था मामला –
मामले में जांच अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि हबीबउल्ला के फंदे पर मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने बजाजखाना निवासी पंकज पर आरोप लगाते हुए कहा कि हबीबउल्ला और पंकज के बीच जमीन के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। पंकज उन्है खेत पर फसल के लिए ट्रेक्टर आदि नहीं ले जाने देता था और परेशान करता था। जिसके चलते हबीबउल्ला काफी परेशान था और इसी के चलते उसने शायद यह कदम उठाया हैं। मामले में पुलिस ने परिजनों कथन पर व्यापारी पंकज पर प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी थी। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले में बारिकी से जांच कर रही हैं। जो भी कार्रवाई होगी न्याय संगत ही होगी।