– पायलेटिंग वाहन डिवाईडर कुदा कर भागा, पिपलौदा तक पीछा किया लेकिन राजस्थान की और हो गया फरार
– पुलिस पायलेटिंग वाहन की तलाश में जुटी
जावरा। शहर के मध्य गुजरते लेबड़ नयागांव फोरलेन पर शहर पुलिस ने डोडाचुरा तस्करी की मुखबीर सूचना पर रतलाम नाका पर नाकाबंदी लगा रखी थी, जिसमें पुलिस को सफलता मिली, शहर पुलिस ने ब्लैक कलर की स्क्रापियों से करीब 120 किलो डोडाचुरा अवैध रुप से तस्करी करते हुए पकड़ा हैं, हालाकि नाकाबंदी के चलते आरोपी कार छोडक़र फरार हो गए, वहीं इस गाड़ी के आगे चल रहा पायलेटिंग वाहन चालक भी नाकाबंदी के चलते डिवाईडर कुदाकर भागने में सफल रहा । पुलिस पायलेटिंग वाहन की तलाश में जुटी हैं।

शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन तथा एसआई रघुवीर जोशी ने बताया कि डोडाचुरा तस्करी की मुखबीर सूचना पर रतलाम नाका पर नाकाबंदी लगा रखी थी, इसी बीच एक ब्लैक स्क्रापियों क्रमंाक जीजे 12 सीपी 2929 से 6 बोरो में 20-20 किलो डोडाचुरा कुल 120 किलोडोडाचुरा बरामद किया। पुलिस को देखकर वाहन में बैठे दो आरोपी गाड़ी को छोडक़र मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी हैं। पुलिस ने स्क्रापियों कार किमत करीब 10 लाख के साथ 120 किलो डोडाचुरा किमत 3 लाख 60 हजार जब्ती में लिया हैं।
फरार पायलेटिंग वाहन की तलाश जारी –
वहीं इस ब्लैक स्क्रापियों के आगे पायलेटिंग करते हुए चल रही एक इनोवा कार चालक फिल्मी स्टाईल में डिवाईडर कुदाकर तेज गति से वाहन को लेकर भागा था, जिसका पिपलौदा तक पीछा भी किया। लेकिन वह फरार होने में सफल हो गया। पुलिस उक्त इनोवा कार की तलाश में जुटी हैं। शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।