– पुलिस ने एमएलपी की स्पेशल फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च
जावरा। लोकसभा चुनाव के तहत 13 मई को जावरा मंदसौर संसदीय क्षैत्र में मतदान होना हैं, ऐसे में अब चुनाव प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जावरा में सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में रोड़ शो करेंगे। सीएम के रोड़ शो को लेकर पार्टी से प्रशासन तक अल्र्ट मोड पर होकर रोड़ शो की तैयारियों में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह रतलाम पहुंचेगे जहां से दोपहर साढ़े 12 बजे बरगढ़ फंटा स्थित हेलीपेड़ पर उतरेंगे और चौपाटी चौराहे से अपना रोड़ शो प्रारंभ करेंगे।
इन मार्गो पर होगा सीएम का रोड शो –
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा और मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री यादव हेलीपेड से चौपाटी दुर्गामाता मंदिर चौराहा तक कार द्वारा पहुचेंगे वहां से खुली गाड़ी में ब्रिज के नीचे होते हुए रेलवे फाटक, गुरुद्वारा रोड, रतलामी गेट, लक्ष्मीबाई मार्ग, निमचोक, पिंजारवाड़ी, आजाद चोक, सोमवारिया, गोवर्धननाथ मंदिर चौराहा, शुक्रवारियां, फूटी बावड़ी, पीपली बाजार, जवाहर पथ, चूड़ी बाजार, बजाजखाना, घन्टाघर, कोठी बाजार होते हुए निमचोक भाजपा कार्यालय पर रोड शो का समापन होगा। गौरतलब है कि विधायक डॉ. पाण्डेय ने विगत 2 मई को जावरा आये मुख्यमंत्री यादव से रोड शो के लिए आग्रह किया था जो उन्होंने स्वीकार किया।
शाम को मेघालय की फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च –
13 मई को मतदान और शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के रोड़ शो के मद्देनजर शुक्रवार को दोपहर में शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह के नेतृत्व में मेघालय से आए विशेष पुलिस फोर्स के साथ शहर पुलिस थाने से फ्लैग मार्च निकाला। जो शहर थाने से प्रारंभ होकर शहर के सभी प्रमुख मार्गो से होकर पुन: शहर थाने पर समाप्त हुआ।