– किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष गणेश धाकड़ ने सीएसपी से की मांग
जावरा। नगर में कई कैफे संचालित है, जहां परदे, सेक्शन लगाकर कैबिन बनाकर बैठने की व्यवस्था की गई है, जहां आये दिन नवयुवकों को लड़कियों के साथ देखा जाता है और कई घण्टों तक लड़के लडकियों के साथ बैठे रहते हैं और संभवत: आड़ का फायदा उठाकर गलत काम भी करते हैं और कैफे संचालकों द्वारा रुपये लेकर केबीन सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो कि गलत है, शहर में इस तरह से पर्दा लगाकर केबीन सुविधा देने वाले कैफे पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक शिकायत भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष गणेश धाकड़ा सीएसपी दुर्गेश आर्मो से की है।
पत्र में धाकड़ ने बताया कि कैफे पर पर्दा डालकर केबीन देकर कुछ विकसित मानसिकता वाले युवा शहर के संभ्रांत परिवारों की नाबालिग युवतियों को अपने जाल में फंसा कर ले आते है और घंटो बंद केबीन में बैठे रहते है, ऐसे गतिविधियां सभवत: लव जिहाद को भी बढ़ावा दे रही है। भविष्य में कभी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। ऐसे में पुलिस को शहर में संचालित होने वाले ऐसे कैफे पर लगातार वाचिंग रखते हुए समय समय पर कार्रवाई करने, कैफे की जांच कर केबीन सुविधा समाप्त करवाई जाए, सीसीटीवी कैमरे लगवाए, पर्दे हटवाकर परदर्शिता रखी जाए ताकि किसी प्रकार का गलत काम उक्त स्थान पर नहीं हो सके। धाकड़ ने ऐसे कैफे संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है।