– शेड़ का विधायक ने लिया लोकापर्ण, क्लब के सेवा मनीषियों का हुआ सम्मान
जावरा। सेवा के इस महातीर्थ लायंस क्लब जावरा द्वारा संचालित लायंस नेत्र चिकित्सालय पर जो मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है यह अविस्मरणीय है इसकी परिकल्पना हमारे पूर्व अध्यक्षों की है जिसमे सबसे बड़ा योगदान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुंदनमल भारतीय का है जिन्होंने जमीन दान देकर जो अनुकरणीय योगदान दिया वह वंदनीय है साथ ही इस तीर्थ को खड़ा करने में सभी लायन साथियों का परिश्रम रहा है, प्रतिस्पर्धा अवश्य होना चाहिए पर अभिनव प्रयास के साथ विकसित सोच की प्रतिस्पर्धा होना चाहिए ना कि किसी अन्य प्रकार की प्रतिस्पर्धा नहीं होना चाहिए आज में मन से वचन से अभीभुत हु की लायंस क्लब जावरा द्वारा मेरे पूज्य पिताजी, लायंस क्लब जावरा के संस्थापक सदस्य पूर्व वरिष्ठ सांसद, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व.डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय के नाम पर इस नव निर्मित डोम का नामंकरण किया इसके लिए लांयस क्लब जावरा का सदस्य होने के नाते इस श्रेत्र क्षेत्र का जन प्रतिनिधि होने के नाते आप सभी को पांडेय परिवार की और से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्ण रूप से आश्वाश्त करता हूँ की जब भी आप किसी कार्य के लिए कहेगे उसे मैं पूरा करने का प्रयास करूँगा। उक्त विचार लांयस क्लब जावरा की पारिवारिक सभा एवं नव निर्मित डोम के उद्घाटन समारोह के दौरान जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने लांयस नेत्र चिकित्सालय परिसर में कहीं। स्वागत भाषण देते हुए लांयस क्लब जावरा के अध्यक्ष अजय सकलेचा ने वर्षभर में किये गये कार्यो का विवरण के साथ नेत्र चिकित्सालय में पूरे वर्षभर में ऑपरेशन 6155 एवं नेत्र परिक्षण 67686 के साथ मधुमेह परिक्षण ईसीजी परिक्षण के साथ 6 नेत्र परिक्षण शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये साथ ही सभी लांयस क्लब जावरा के प्रत्येक सदस्यों के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के साथ लांयस नेत्र चिकित्सालय के डॉ एन के वर्मा एवं पुरे स्टाफ परिवार को साधुवाद ज्ञापित करते हुए सभी दान दाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की आगामी कार्यकाल में पुर्ण सहयोग करने की बात कहीं एवं सभी वरिष्ठों कि सहमति से डोम का नाम डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय के नाम पर रखने की घोषणा की जिस पर सदन द्वारा खड़े होकर अभिवादन किया।
शेड के शिलालेख का हुआ अनावरण –
उक्त जानकारी लांयस क्लब जावरा के कोषाध्यक्ष संदीप रांका ने देते हुए बताया कि सर्व प्रथम नव निर्मित डोम की पट्टीका का अनावरण मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, विशेष अतिथि पूर्व प्रांतपाल राजेन्द्र गर्ग के कर कमलों से सभी लांयस साथीयों की गरिमामय उपस्थित मे किया गया, उक्त आयोजन में लांयस क्लब जावरा के अध्यक्ष अजय सकलेचा द्वारा अपने सत्र में सहयोग प्रदान करने पर लायंस सदस्यों को अवार्ड प्रदान करते हुए द्वारा लायंस क्लब जावरा के सदस्य विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय,लायंस सचिव रजत सोनी, लायंस कोषाध्यक्ष संदीप रांका, नेत्र चिकित्सालय चेयरमेन विजय पामेचा,कोचेयरमेंन रमेश मेहता, को चेयरमेन घनश्याम रामनानी को लायंस गौरव से सम्मानित किया एवं वरिष्ठ लायन सदस्य कमल जैन, अजीत जैन, राजेन्द्र गर्ग, अनिल धारीवाल, राकेश कोचट्टा, अरुण संघवी, अनिल काला, नरेंद्र विनायका, मोहम्मद साबीर सेठ, मेहमुद छीपा,राजकुमार मारवाड़ी, मनीष कोचर, शेखर नाहर, शरद डूंगरवाल, पंकज कांठेड, अशोक चोपडा, विजय राठौर, बालमुकुंद गर्ग सहित 37 सदस्यों को सेवीम नीषी अवार्ड के साथ 85 सदस्यों को सेवारत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया, इस दोरान सचिव रजत सोनी द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व नेत्र चिकित्सालय चेयरमेंन विजय पामेचा ने वर्षभर की विवरणीका प्रस्तुत की, कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिल धारीवाल ने किया अंत में आभार प्रथम उपाध्यक्ष संजय तलेसरा ने व्यक्त किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.