जावरा l दशहरा उत्सव समिति सेजावता में इस बार 51 फीट के रावण के पूतले का दहन हुआ। संस्था के रामसिंह गेहलोत ने प्रतीक स्वरूप लकडी की तलवार मारकर परंपरा का निर्वाहन किया। इसके बाद श्री राम ने अग्निबाण चलाकर राव ण का दहन किया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक प्रकाश मेहरा, अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सचिव संतोष मेढ़तवाल, पिंकेश मेहरा, पवन गेहलोत, दशरथ कसानिया, ललीत जैन, राजेन्द्र श्रोत्रिय, विरेन्द्र सिसोदिया, सुधीर मेहता, भगवती चौधरी, पुखराज बिडवान , कमलेश पटेल, विनोद सेठिया, पन्ना लुक्कड़, यश जैन के साथ एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी दुर्गेश आर्मो, ओद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे। दशहरा मैदान पर डिजिटल आतिशबाजी अभिषेक अग्रवाल गप्पी द्वारा की गई l