राष्ट्रीय समूह गान स्पर्धा में मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने बाज़ी मारी*
जावरा : भारत विकास परिषद जावरा द्वारा स्थानीय स्तर पर राष्ट्रीय समूह गान स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमे शहर के 6 विद्यालयों द्वारा हिंदी एवं संस्कृत गीतों की प्रस्तुतियां दी गयी । मॉडल स्कूल जावरा द्वारा सभी टीमों को पछाड़ कर अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी निर्णायकों एवं दर्शकों का दिल जीत लिया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
उक्त क्रम में विद्यालय की टीम आगामी 8 अक्टूबर को मंदसौर में आयोजित होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में शहर का प्रतिनिधित्व करेगी । विद्यालय प्राचार्य निर्मला बैरागी, अलका पगारिया द्वारा विजयी छात्र केशव पाटीदार, केशव शर्मा, कृष्णा बैरागी, हिमांशी शक्तावत, आँचल कुशवाह, खुशनुमा शाह, अंजू, सीमा, रानी सोलंकी, वंदना राठौड़ आदि का सम्मान किया । संगीत निर्देशन विद्यालय के संगीत शिक्षक गौरव वर्मा एवं महेश कुमार नोटिया ने किया । विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सभी सहयोगी शिक्षकों मनुदेव सिंह चंद्रावत,मनोज चतुर्वेदी, मनोहर सिंह सिसोदिया, डोंगर सिंह खन्ना, हेमंती रानी, जगपाल सिंह चंद्रावत, राकेश राठौड़, सुनयना आर्य, आकृति शर्मा, दीपक जैन, पंकज माहेश्वरी, लखन राठौड़, पंकज सोनी, दीपक परमार, राकेश धाकड़, जितेंद्र पाटीदार, जितेंद्र सोनी, मांगीलाल दडिंग, शेरसिंह सिसोदिया, फहीम अख्तर, मरियम वर्मा, रानेश त्रिवेदी, पूजा चतवानी, योगिता दुबे, दीप्ति जोशी, सलमा खान, प्रियंका पटवा, प्रीति मेहता, पूनम पांडेय, अदिति उपाध्याय, आदि ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।