– प्रशासन ने शुक्रवार की शाम को जारी की गैर निकालने की अनुमति
जावरा। रंगो का त्यौहार होली तो बीत गया, लेकिन रंगपंचमी का खुमार आज शहरवासियों पर जमकर चढ़ेगा, शहर में पांच अलग अलग स्थानों से गैर निकलेगी, तो दोपहर बाद नगर के घंटाघर चौराहे पर युवाओं से लेकर बुर्जूगों पर रंगो की मस्ती छाएगी। रंगो का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से निपटे इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। गैर निकालने वाले आयोजनों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिए शुक्रवार की शाम को स्थानीय प्रशासन ने आयौजकों को गैर निकालने की विधिवत अनुमति जारी की।
21 वें साल में पहुंची नागरिक उत्सव समिति की गैर –
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नागरीक उत्सव समिति एवं विनायक ग्रुप द्वारा रंग पंचमी के पावन अवसर पर शनिवार को रंगारंग गेर का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक पवन सोनी ने बताया की नागरीक उत्सव समिति द्वारा वर्ष 2003 से गैर का आयोजन करती आ रही है। जो प्रतिवर्ष निरंतर निकाली जा कर 21 वे वर्ष में प्रवेश करेगी। गेर में अत्याधुनिक संगीत, बेण्ड बाजा, डीजे रंगबीरंगी पानी की बौछार करते पानी का टेंकर के साथ बडी धुम-धाम से निकलेगी। जो सुबह ९ बजे गीता भवन से प्रारंभ होकर शुक्रवारीया, फुटी बावडी, पिपली बाजार, हंगामा 88, जवाहर पथ, चुडी बाजार, बजाज खाना, घंटाघर, कोठी बाजार, नीम चौक, पिंजारवाडी, आजाद चौक, लाला गली होते हुए घंटाघर चौराहे पर समाप्त होगी।बालाजी मित्र मंडल और यादव समाज निकालेगा स्टेशन रोड़ पर गैर –
नागरिक उत्सव समिति के साथ ही बालाजी मित्र मंडल द्वारा भी गैर का आयोजन किया जाएगा। मित्र मंडल के मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंगारंग गैर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डी्रजे की धुन पर टेंकरों के साथ मित्र मंडल के सदस्य रंगों की मस्ती में झुमेंगे। इसी प्रकार सिद्धी विनायक गणेश उत्सव समिति यादव समाज जावरा द्वारा भी गैर निकाली जाएगी। समिति के योगेश यादव ने बताया कि गैर कैला माता मंदिर से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड़, इंदिरा कॉलोनी, टेलीफोन एक्सचेंज रोड़ से होती हुई पुन: कैला माता मंदिर पर समाप्त होगी।
खाटु श्याम मंदिर से निकलेगी भरावा और सेवाभावी मित्र मंडल की गैर –
जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा और सेवाभावी मित्र मंडल द्वारा भी इस वर्ष गैर का आयोजन किया जा रहा है, राजेश भरावा और दीपक सोनी ने बताया कि पहाडिय़ा रोड़ स्थित श्री खाटु श्याम मंदिर से गैर प्रारंभ होकर अरिहंत कॉलोनी, पहाडिय़ा रोड़, सुतारीपुरा, आजाद चौक से सोमवारिया होकर पीपलीबाजार से घंटाघर पर पहुंचकर समाप्त होगी। जिसमें डीजे के साथ पानी के टेंकर आदि शामिल रहेंगे।
भैरव मित्र मंडल की गैर कुम्हारीपुरा से होगी प्रारंभ –
भैरव मित्र मंडल जावरा द्वारा निकाली जाने वाली गैर शनिवार को सुबह 10 बजे कुम्हारीपुरा से प्रारंभ होकर सोमवारियां, गोवर्धननाथ मंदिर, फुटी बावड़ी, पीपली बाजार, जवाहरपथ, चुडी बाजार, बजाजखाना होकर घंटाघर चौराहे पर पहुंचेगी। जहां से आजाद चौक होते हुए कुम्हारीपुरा पर समाप्त होगी। भैरव मित्र मंडल के बाबूलाल धाकड़ ने बताया कि गैर में डीजे के साथ रंग बरसाते पानी के टेेंकर शामिल रहेंगे।