– आलोट-उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने किया मनोनीत
जावरा। उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने रतलाम जिले की दिशा समिति के लिए जनपद पंचायत जावरा के वार्ड क्रमांक 17 की सदस्या बोरदा निवासी प्रिया कुंवर सिसौदिया को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इस आशय का पत्र सांसद फिरोजिया ने रतलाम जिलाधीश भास्कर लक्षकार को भेजा है। सांसद प्रतिनिधि मनोनीत होने के बाद प्रियाकुंवर सिसौदिया ने सांसद फिरोजिया से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया। वहीं रतलाम कलेक्टर से मिलकर चर्चा की। प्रिया के सांसद प्रतिनिधि मनोनीत होने पर समाजजनों और क्षैत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।