– नपा के साधारण सम्मेलन में 13 मे से 2 सर्वानुमति से तो शेष मतदान कर हुए पारित
– 30 पार्षदों मे बन गए चार गुट, तीन पार्षद रहे अनुपस्थित
जावरा। नगर पालिका जावरा का साधारण सम्मेलन मंगलवार को नपाध्यक्ष अनम युसूफ कड़पा की अध्यक्षता तथा नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया की मौजुदगी में हुआ। सम्मेलन में रखे गए 13 मुद्दों मे से 2 मुद्दे सर्वानुमति से पारित हुए वहीं शेष मुद्दों पर सदन में मतदान कर मुद्दों को पास करना पड़ा। नपा जावरा के 30 पार्षदों मे करीब चार अलग अलग गुट दिखाई दिए। जिनमें सत्ता पक्ष के पीआईसी सदस्य, विपक्ष के भाजपा तथा करणी सेना के पार्षद के साथ कांग्रेस के नाराज पार्षद शामिल रहे।
नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि सम्मेलन में अटल शापिंग काम्पलेक्स की 121 दुकानों मे से करीब 33 दुकान मालिकों ने अपनी प्रीमियम जमा करवा दी है, वहीं शेष 88 दुकानदारों ने अब तक अपवनी प्रीमियम तक जमा नहीं की है, इस मुद्दे पर दुकानदारों को दो माह का समय दिया गया है, इसके बाद भी यदि दुकानदार प्रीमियम राशि जमा नहीं करते है, दुकान खाली करवाते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि को राजसात कर लिया जाएगा। वहीं शहर की हाथीखाना पर बनी पुलिया के निर्माण बाद जर्जर होने तथा भीमाखेड़ी फाटक चौराहे से अजमेरी गेट तक बनने वाले सीटी फोरलने के अधुरे पड़े होने की दिशा में ठेकेदार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने का निर्णय सदन में लिया गया। वहीं एक अन्य मुद्दे जिसमें चुरी, मुरम, पाईप सहित करीब 17 वस्तुओं के मामले में सदन में सवानुमति नहीं बनी तो मतदान करना पड़ा। जिसमें पक्ष में 12 जो विपक्ष में 15 मत पड़े। वहीं तीन पार्षद निजाम काजी, पेपा पहलवान और अकलिमा नाज अनुपस्थित रहे। सम्मेलन में पीआईसी सदस्यों और नपा सभापतियों के साथ विधायक प्रतिनिधि अजयसिंह भाटी, भाजपा के रजत सोनी, सोनु सोलंकी के साथ करणी सेना के रानी सोनी, भावना शर्मा, इरशाद बाबा, कालु कदम व कांग्रेस से नाराज चल रहे कन्हैयाला हाड़ा, नीतु चारोडिय़ा, नरगीय मंसुरी और रशीदा बी मौजुद रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.