– मध्य क्षैत्र की प्रतियोगिता में करेगी मालवा प्रांत का प्रतिनिधित्व
जावरा। देवास में गत 29 सितंबर को आयोजित प्रांत स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सरस्वती पुरम की चार खिलाडिय़ों का चयन मध्य प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
सरस्वती पुरम विद्यालय की प्राचार्य रेनू बाला शर्मा ने बताया कि विद्यालय के खेल आचार्य पवन सरगरा के मार्गदर्शक मैं विद्यालय की पायल कुमावत, दिव्या चौहान, गायत्री पाटीदार व आंचल पाटीदार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किए। चारो छात्राऐं आगामी 16 से 18 अक्टूबर को सतना में होने वाली मध्यक्षेत्र प्रतियोगिता मैं मालवा प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंग। छात्राओं की उपलब्धि पर व्यवस्थापक तन्मय सोनी एवं विवेक भारती शिक्षण समिति ने अग्रिम बधाई प्रेषित कर खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।