– ब्रज वाहन सहित एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी रेंक के अधिकारियों के साथ १०० से अधिक पुलिस जवान रहे शामिल
जावरा। गणेश विसर्जन, मिलाद उन नबी व आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका की उपस्थिति में जावरा शहर के पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि सीएसपी कार्यालय से फ्लैग मार्च प्रारंभ हुआ था, जो शहर के लक्ष्मीबाई मार्ग, नीम चौक, आजाद चौक, घंटाघर चौराहा, भडभूंझा चौक, कमानी गेट होते पूरे शहर का किया। इस दौरान सीएसपी के साथ एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान, थाना प्रभारी जावरा रघुवीर जोशी, औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना निरीक्षक प्रकाश गडरिया, थाना प्रभारी पिपलोदा विक्रम चौहान, थाना प्रभारी बड़ावदा केएल सोनार्थी, थाना प्रभारी कालूखेड़ा प्रताप सिंह, थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक पतिराम दावरे सहित करीब 100 की संख्या में थाना स्टाफ मौजूद रहा।