– 24 से 30 जनवरी तक होगी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव
– बुधवार को ध्वज पूजन के साथ हुआ ध्वजारोहण
जावरा। मालवा माटी में 200 से अधिक गौशालाओं का संचालन करने वाले संतश्री कमलकिशोर नागर की श्रीमद् भागवत कथा जावरा की धरती पर 21 सालों के बाद होने जा रही हैं। फोरलेन स्थित श्री हिंगलाज माता मंदिर के समीप कथा का आयोजन जावरा के रामचन्द्र सरतलिया, पंकज सरतलिया द्वारा किया जा रहा हैं। सात दिवसीय आगामी 24 जनवरी से प्रारंभ होकर 30 जनवरी को समाप्त होगी। कथा शुभारंभ से पहले बुधवार को ध्वज पूजन के साथ ध्वजारोहण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित रहे।
बुधवार की शाम करीब 5 बजे जावरा मंदसौर फोरलेन पर अरनीयापीथा मंंडी के समीप स्थित श्री हिंगलाज माता मंदिर पर आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिए ध्वज पूजन कथा आयोजन सरतलिया परिवार के लोगों द्वारा किया गया। पंडित कमलकिशोर नागर के अनुयाईयों और शहर के कई वरिष्ठ लोगोंं की मोजुदगी में कथा स्थल पर विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण कर आरती उतारी गई। अब इसी स्थान पर कथा का आयोजन होगा। जिसमें हजारों लेागों के शामिल होने का अनुमान हैं। ध्वज पूजन और ध्वजारोहण में आयोजक परिवार के साथ ही मनीष सेठिया (आलोट), कमल पटेल, सत्पाल पटेल, नवल किशोर, लोकेश शर्मा, गगन शर्मा, सुनिल पोरवाल (आलोट), दिनेश सरतलिया, अशोक, शुभम साहु, प्रभात साहु, शिव साहु, रितेश आदि उपस्थित रहे।
०००००००००००००००००००००