– 11 सेवा रत्न अवार्ड उनके द्वारा की किए गए सेवा कार्यो के लिए मिलेगा
जावरा । नवकार वल्र्ड रिकॉर्ड द्वारा 11 सेवा रत्न के नाम उनके द्वारा की गई सेवा कार्यो के आधार पर दर्ज किए गए, जिसमें जैन दिवाकर विचार मंच के प्रणेता व राष्ट्रसंत कमल मूनि कमलेश का नाम शामिल किया गया। उक्त संस्था द्वारा जिन 11 हस्तियों का चयन किया गया उसमें से चार आचार्य व साधु भगवंत, चार समाजसेवियों एवं तीन जैन समाज की वह धरोहर है जिनकी सेवा कार्य की गाथा स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय सुराणा ने बताया कि गुरुदेव को यह अवार्ड इसलिए मिला क्योंकि गुरूदेव द्वारा प्राणी मात्र की सेवा, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकल्पों में आपकी प्रेरणा से पूरे भारत में अनेक सेवा प्रकल्प चल रहे है। जिनमें प्रमुख जेलो में एवं भारत के विभिन्न गांवों-शहरों में उनकी प्रेरणा से सैकड़ो की संख्या में गौशालाओं का निर्माण हुआ है, इसलिए उन्होंने जावरा में बैठकर भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर इस कार्य को संपन्न किया। जुलाई माह में मुंबई में कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति में राष्ट्रसंत को यह अवार्ड प्रदान कर स मानित किया जाएगा। जैसे ही अवार्ड की घोषणा की जानकारी जैन दिवाकर विचार मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील संघवी बेंगलुरु, महामंत्री अभय श्रीमाल, संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल बाफना, अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्षा कमला भंडारी नासिक, युवा शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, कार्यकारी अध्यक्ष यश शाह मुंबई आदि लोगों ने बधाईयां प्रेषित की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.