– अंतिम यात्रा में शामिल हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह हुए भावुक
– जावरा और नागदा विधायक के साथ रतलाम, मंदसौर के पूर्व विधायक भी हुए अंतिम यात्रा में शामिल
– एसडीएम, सीएसपी और तहसीलदार ने पुष्प चक्र भेंट कर दी बिदाई
जावरा। मध्यप्रदेश की राजनीति के कद्दावर नेता, प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं उद्योग मंत्री तथा खेल एवं परिवहन मंत्री रहे कुंवर भारतसिंह को शनिवार को शहरवासियों ने नम आंखों से अंतिम बिदाई दी। सुबह से ही उनके निवास नृसिंह पुरा स्थित गढ़ी पर उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा। निवास पर एसडीएम त्रिलोचन गौड़, सीएसपी दुर्गेश आर्मो और तहसीलदार संदीप इवने ने पुष्पचक्र भेंट कर पूर्व गृह मंत्री को श्रृद्धासुमन अर्पित किए। ब्लाक कांग्रेस ने कांग्रेस का ध्वज कुंवर भारतसिंह की पार्थिव देह को ओढ़ाया और श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं राजपूत बोर्डिंग पदाधिकारियों ने शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पों से श्रृद्धाजली दी। जिसके पश्चात गढ़ी से अंतिम यात्रा निकली, जो नृसिंहपुरा स्थित गढ़ी से प्रारंभ होकर फुटी बावड़ी, पीपली बाजार, तंबाकु बाजार, घंटाघर चौराहा, बजाजखाना, पूल बाजार, बोहरा बाखल से अजमेरी गेट होकर ईदगाह के सामने स्थित उनके पेतृक कृषि फार्म पर पहुंची। जहां उनके पुत्र नितीराजसिंह व परिवारजनों ने मुखाग्नि दी। शहर के सभी प्रमुख मार्गो से निकली कुंवर भारतसिंह की अंतिम यात्रा के दौरान शहरवासियों ने पुष्प बरसाकर अपनी श्रृद्धांजली देकर नम आखों से अपने लाड़ले और जनप्रीय नेता को अंतिम बिदाई दी। वर्तमान और पूर्व विधायक हुए अंतिम यात्रा में शामिल –
अंतिम यात्रा में जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, नागदा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, मंदसौर पूर्व विधायक राजेन्द्रसिंह सिसौदिया एवं यशपालसिंह सिसौदिया, रतलाम पूर्व विधायक पारस सकलेचा (दादा), भाजपा नेता केकेसिंह कालूखेड़ा, कानसिंह चौहान, क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय महामंत्री डॉ हमीरसिंह राठौर, सतीश पुरोहित रतलाम, ओमसिंह भाटी (सीतामऊ), प्रकाश मेहरा, धरमचन्द्र चपड़ोद, वरूण श्रोत्रिय, वीरेन्द्रसिंह सोलंकी, हनुमंतसिंह चन्द्रावत, किर्तीशरणसिंह, पिपलौदा जनपद अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह सोलंकी आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन, कांग्रेस पदाधिकारी व नगरवासी शामिल हुए। में अकेला रहा गया, यह मेरी व्यक्ति क्षति : अजयसिंह –
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुनसिंह के पूत्र तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे अजयसिंह (राहुल भैया) भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होने घंटाघर चौराहे पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। अंतिम संस्कार के बाद हुई श्रृद्धांजली सभा में उन्होने भावुक होते हुए कहा कि आज मेरे पिता के बाद मेरे सिर से मेरे पिता तुल्य परिवार के बुर्जूग का साया उठ गया। आज में अपने आप को अकेला महसुस कर रहा हूं। मैं नि:शब्द हूं, कुंवर भारतसिंह का युं जाना मेरे और मेरे परिवार के लिए व्यक्तिगत क्षति हैं। श्रृद्धाजंली सभा में प्रदेश कांग्रेस महासचिव मोहम्मद युसूफ कड़पा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, अन्नक्षैत्र जनकल्याण समिति अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल, पुखराज पटवा, हरिनारायण अरोड़ा, सुजानमल कोचट्टा, पूर्व जनपद अध्यक्ष पिपलौदा निर्मलसिंह सोलंकी (उपरवाड़ा), नारायणसिंह चन्द्रावत आदि ने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। सभा का संचालन अभय सुराणा ने किया।