– एक पार्षद की शिकायत के चलते बाकी 29 पार्षद हो रहे परेशान
– शिकायतकर्ता पार्षद को सम्मेलन में सीएमओ ने घेरा तो पार्षद सदन से उठकर ही चली गई
– नपा में अब भण्डार क्रय नियम के अनुसार ही किया जाएगा काम
जावरा। नगर पालिका परिषद जावरा का साधारण सम्मेलन गुरुवार को नपा सभागृह में नपाध्यक्ष अनम कड़पा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों के करीब 8 मुद्दों को शामिल किया गया। लेकिन मुद्दों पर बहस और चर्चा से पहले ही एक पार्षद द्वारा लोकायुक्त में की गई शिकायत और सफाई के मुद्दे पर ही पक्ष विपक्ष के पार्षदों के बीच माहोल गर्मा गया। एक पार्षद की शिकायत के चलते नपा के 29 पार्षदों के वार्ड के छोटे छोटे कामों पर प्रभाव पड़ा तो सदन का माहोल गर्माया, सत्ता पक्ष के पार्षदों ने कहा कि उन्है भी उनके काम के लिए पत्र देना पड़ा रहा हैं, इधर विपक्ष के पार्षदा ने कहां कि उनके वार्डो में तो काम हीं नही हो रहे हैं। छोटे छोटे कामों के लिए भी फोन लगाना पड़ता हैं। उसके बाद भी काम नहीं हो रहे हैं। इसी गहमा गहमी के बीच पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच हंगामा और शोरगुल मचा रहा।
भाजपा पार्षदों व नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के बीच वार्डों में साफ सफाई के मुद्दे को लेकर तीखी नोंक झोंक हुई। भाजपा के ज्यादातर पार्षद उनके वार्ड में कचरा गाड़ी नहीं आने, सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने की शिकायत करते नजर आए। बीच-बीच में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने उनको जवाब देकर शांत करने का प्रयास किया। लेकिन विपक्षी पार्षद जोर-जोर से बोलते रहे। पार्षद शिवेंद्र माथुर ने चौपाटी के वीआईपी रोड की दुर्दशा पर सीएमओ से जानना चाहा कि उस रोड की हालत कब सुधरेगी तो बामनिया ने दो टूक कहा-कर्मचारी नहीं है। पार्षद कालू कदम ने भी अपने क्षेत्र की समस्या के साथ ही सफाई व्यवस्था के एनजीओ को आपत्ति के बावजूद भुगतान करने की बात कही। सम्मेलन की शुरूआत से पहले भाजपा के लगभग सभी उपस्थित पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में साफ सफाई नहीं होने व कचरा गाड़ी नहीं पहुंचने का मामला उठाया और सत्तापक्ष को घेरने का प्रयास किया।सीएमओ ने शिकायतकर्ता पार्षद को घेरा तो सदन छोड़कर चली गई –
सम्मेलन के दौरान शिकायत पर काम नहीं होने के बीच जब नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया ने वार्ड 11 की पार्षद रुकमण राजेश धाकड़ को घेरा तो पार्षद बगैर कुछ बोले वार्ड 27 की पार्षद पिंकी सोनु यादव के साथ उठकर सदन के बाहर चली गई। इसी बीच जब विपक्षी दल के पार्षद खड़े होकर ऊंची आवाज में बोलने लगे तो सीएमओ बामनिया भी तैश में आ गई और बोली, हर बात का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हूं। अंत में शिकायत करने वाले पार्षद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर कलेक्टर को भेजने की बात भी सदन में उठी। इधर नपाध्यक्ष अनम कड़पा और उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने नगर हीत में पार्षदों से सामजंस्य बनाकर रखने की बात कहीं। 2 करोड़ की राशि पर नहीं बनी सहमति –
आगामी वर्ष के लिए शहर में स्वच्छता और डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए नवीन एजेंसी से टेंडर कॉल करने और अनुमानित 2 करोड़ा की राशि का व्यय होने के मुद्दे पर विपक्ष के पार्षद भडक गए और बोले वर्तमान में वर्ष में 1 करोड़ 40 लाख में ठेका दिया था, लेकिन उसके बाद भी काम सही से नहीं हुआ और नपा ने ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया ऊपर से 48 लाख रुपए अतिरिक्त व्यय होने पर और भुगतान के लिए परिषद में विषय को लाया गया। जिस पर विपक्षी पार्षदों ने सहमति नहीं दी और समुचे कटोत्रे करने के बाद इस विषय को अगले सम्मेलन में रखने की बात पर सहमति बनी। सम्मेलन में रखे अन्य मुददों में अधिकांश मुददे आपसी सहमति के चलते पारित कर लिए गए। ये पार्षद रहे उपस्थित –
सम्मेलन में नपाध्यक्ष अनम कड़पा के साथ उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, पार्षद लोकेश विजवा, मुस्तकीम मंसूरी, आसीफ कबाड़ी, रशीदा बी एहमद हुसैन, कविता अनीस कल्याणे, अक्लिमा नाज़ , रजत सोनी, शिवेन्द्र माथुर, अनिल मोदी, तेजसिंह कदम, रानी सोनी, सोनु सोलंकी, भावना शर्मा, बाबुलाल मईडा के साथ नपा इंजिनियर शुभम सोनी, लोकेश विजय, राजीव राव के साथ सभी विभाग प्रमुख मौजुद रहे।