– सभापतियों के निष्कासन से भड़के थे पार्षद
– नपाध्यक्ष पिता और पार्षदों के बीच हुआ विवाद
– अपील समिति सदस्य नीतू चारोडिय़ा ने पद से दिया त्यागपत्र
– कलेक्टर को सौंपे पत्र में नपाध्यक्ष के पिता पर लगाए हस्तक्षैप करने के आरोप
– पार्षदों ने नपाध्यक्ष के पिता यूसुफ कड़पा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से की शिकायत
जावरा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का साथ देने वाले नपा सभापति कन्हैयालाल हाड़ा और नरगीस इमरान मंसूरी को नपाध्यक्ष अनम यूसुफ कड़पा द्वारा पद से हटाए जाने के बाद मंगलवार को दोपहर में नगर पालिका अध्यक्ष पिता और पार्षदों तथा पार्षद प्रतिनिधियों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद नगर पालिका परिसर में दो पार्षदों तथा तीन पार्षद प्रतिनिधियेां ने धरना दे दिया, वहीं निष्कासन के विरोध में अपील समिति सदस्य के पद पर आसीन एक पार्षद ने अपने पद से त्याग पत्र तक दे दिया। पार्षद ने कलेक्टर को पद से त्यागपत्र देते हुए नपाध्यक्ष के पिता पर नपा के कार्यो में हस्तक्षेप करने आरोप भी लगा दिए। वहीं पार्षदों ने नपाध्यक्ष के पिता युसूफ कड़पा पर अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग जिला कलेक्टर से की है।
सोमवार को नपाध्यक्ष अनम यूसुफ कड़पा द्वारा नगर पालिका पीआईसी के दो सभापतियों को पद से निष्कासित करते हुए नव मनोनीत सभापतियों को चार्ज दिया जा रहा था। उसी दौरान नपा पार्षद निजाम काजी, कन्हैयालाल हाड़ा, पार्षद प्रतिनिधि एहमद भाई, इमरान मंसूरी के साथ पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष तथा पार्षद प्रतिनिधि पप्पु चारोडिय़ा व पूर्व नपा नेता प्रतिपक्ष इब्राहिम मंसूरी समर्थकों के साथ नपा पहुंचे और विरोध दर्ज किया तो नपाध्यक्ष ेक पिता और पार्षदों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। विवाद के चलते नपाध्यक्ष कक्ष के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। विवाद के बाद पार्षदों ने नगर पालिका परिषद में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
चारोडिय़ा ने दिया अपील समिति से त्यागपत्र –
नगर पालिका अपील समिति सदस्य नीतू ओमप्रकाश चारोडिय़ा ने नपाध्यक्ष अनम कड़पा द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने तथा भाई भतिजा वाद तथा अपने पिता के प्रभाव में राजनैतिक द्वैषता बरतने का आरोप लगाते हुए अपने अपील समिति सदस्य के पद से त्याग पत्र दे दिया। चारोडिय़ा ने जिला कलेक्टर, एसडीएम तथा नपाध्यक्ष का सौंपे त्याग पत्र में बताया कि नपाध्यक्ष द्वारा अपने पिता के प्रभाव और राजनैतिक द्वैषता के चलते बगैर किसी कारण तथा पूर्व सूचना के सूचना के जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों नरगीस मंसूरी और कान्हा हाड़ा को पद से हटा दिया गया। परिषद बनने से लेकर अब तक नपाध्यक्ष द्वारा भेदभाव तथा द्वैषतापूर्ण भावना रखते हुए अपने पद का निवर्हन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। वहीं नपाध्यक्ष के पिता भी नगर पालिका के कार्यो आए दिन हस्तक्षैप करते रहते है, पूर्व में कई बार शिकायत की, लेकिन उनका हस्तक्षैप करना नहीं बंद हुआ। जिससे आहत होकर तथा बगैर कारण बताए दो सभापतियों को हटाने के विरोध में अपील समिति सदस्य पद से त्याग पत्र दे रही हूं।
पार्षदो ने कड़पा पर लगाए अभद्रता के आरोप –
मंगलवार को नगर पालिका परिसर में धरने पर पार्षद निजाम काजी, कान्हा हाड़ा, पार्षद प्रतिनिधि एहमद भाई तथा इमरान मंसूरी व पप्पु चारोडिय़ा ने नपाध्यक्ष के पिता युसूफ कड़पा पर उनके साथ अभद्रता का अरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया। पत्र में बताया कि वे सभी किसी काम से नगर पालिका गए थे, जहां नपाध्यक्ष अनम कड़पा के पिता युसूफ कड़पा ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलोच की तथा देख लेेने की धमकी दी। शिकायत में पार्षदों ने कड़पा तथा उनके रिश्तेदारों द्वारा नपा के कार्यो में हस्तक्षेप करने तथा आए दिन अभद्रता किए जाने की शिकायत की है।
दादागिरी कर माहोल खराब कर रहे थे पार्षद –
नपाध्यक्ष अनम कड़पा ने कहा कि नए सभापतियों को चार्ज दिए जाने का काम चल रहा था, उस दौरान उक्त पाषर्द चिल्ला चोट करते हुए नपा मे पहुंचे और विवाद करने लगे और नपा में सीसीटीवी केमरे लगाने की मांग की, नपा परिसर में इस तरह की दादागिरी कर माहोल खराब करने का काम पार्षदों ने किया, यदि उन्है सीसीटीवी लगवाना है विधिवत आवेदन दे।