– आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा थाना, सुबह पंहुची नायब तहसीलदार अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
जावरा। ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले सर्वे नंबर 1484 की भूमि जो की मुक्तिधाम की शासकीय भुमि है जहां कन्हैयालाल सरगरा द्वारा अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया जा रहा था, मुक्तिधाम की जमीन होने से ग्रामीणों द्वारा आपत्ति ली गई, जिस पर अतिक्रमणकर्ता द्वारा ग्रामीणों को तलवार का डर बताकर महिलाओं से झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी देने लगा। बुधवार रात को अतिक्रमणकर्ता व उसके पुत्रों ने बिना कारण के गांव के रणजीतसिंह राठोर व सब्जी विक्रेता धर्मेन्द्रसिंह काबुलखेड़ी के साथ गाली गलोच करते हुए झुमाझटकी की, जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो सभी आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध कडी कार्रवाई की मांग की। रात में ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर एसडीएम राधा महंत व तहसीलदार पिपलौदा को आवेदन देकर कार्रवाई करने तथा अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन किया था। नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर ने गुरुवार को मौका मुआयना कर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था।
गुरूवार को नायब तहसीलदार डिंडोर ने मौका मुआयना कर अतिक्रमणकर्ता को आज शुक्रवार 11 बजे तक अपना सामान हटाने का समय दिया है। ग्रामीणों ने बताया की उक्त भुमि के समीप शासकीय पानी की टंकी व कुआ है, जिसमें शोचालय का पानी रिसता है, वही उक्त भुमि पर अतिक्रमणकर्ता ईंट भट्टा संचालित करता है, जिससे गांव मे वायु प्रदुषण होता है। नायब तहसीलदार पिपलौदा ने शुक्रवार 11 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अतिक्रमणकर्ता स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले वरना राजस्व अमले की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया जाएगा। इधर जप सदस्य भानुप्रतापसिंह राठौर, सरपंच संतोष सौनार्थी, सुरेश धाकड़, उप सरपंच वक्तावरसिंह सिसौदिया व ग्रामीणों ने जिलाधीश, अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार पिपलौदा को आवेदन देते हुए शुक्रवार तक अतिक्रमण नही हटने पर अनशन व चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।