समुह गान संगीत प्रतियोगिता में मॉडल स्कुल रहा विजेता
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित समुह गान संगीत प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों ने लिया था भाग
जावरा । भारत विकास परिषद संगीत प्रकल्प राष्ट्रीय समुह गान की संगीत प्रतियोगिता में नगर के 11 विद्यालयों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता सेंट पाल स्कुल में दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक चला। अतिथि एडवोकेट संतोष मेडतवाल, अमृत आंजना, प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल, संस्था अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव निलेश मेहता, कोषाध्यक्ष पप्पू सिंह राठौर, उमेश अरोडा, पप्पू शर्मा, शीतल मेहता थे। समुह गान प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. प्रकाश उपाध्याय, डॉ प्रीति वर्मा, नवोदय कालूखेडा संगीत शिक्षक नीलिमा गुप्ता रहे। जिन्हे संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल एवं सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम मॉडल स्कुल की रानी लक्ष्मीबाई टीम, द्वितीय शिशु मंदिर पुरम चंद्रशेखर आजाद टीम, तृतीय जावरा पब्लिक स्कुल की छत्रपति शिवाजी महाराज टीम रही। साथ ही 11 स्कुल टीमो के प्रत्येक प्रतियोगी का संस्था द्वारा सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया।अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र त्रिवेदी, यश जैन, सतीश सेठीया, नितेश धनोतिया, शीतल चोरडिया, वैभव रांका, लोकेश शर्मा, कुलजीतसिंह, अनिल अरोरा, संजय मोदी, तपन व्यास, साधना सांखला, एकता अरोडा, विद्या तिवारी, ज्योति उपाध्याय, चित्रा अरोड़ा, रानू स्वर्णकार, संध्या बामनकर, शीतल मेहता, जय रांका, रवि दुग्गड ने किया।