– भारत विकास परिषद की भारत जाने प्रतियोगिता जूनियर वर्ग की प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में हुई
– १० दिसम्बर को जबलपुर में होगी मध्यभारत स्तरीय प्रतियोगिता
जावरा। भारत विकास परिषद के प्रकल्प भारत जानो प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के कक्षा 6 व 8 की प्रांतीय प्रतियोगिता उज्जैन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 10 शहरों की भाविप शाखाओं के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में अतिथि के रुप में शिक्षा मंत्री मोहन यादव, भाविप के प्रांतीय एवं रीजन अधिकारी रहे। भारत विकास परिषद की जावरा शाखा से इस प्रतियोगिता में श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल ढोढर की छात्रा मिताली कुंवर पिता गजेंद्रसिंह चंद्रावत, आलिया पिता फिरदौस खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अब ये दोनों विद्यार्थी मध्यभारत स्तरीय प्रतियोगिता में पश्चिम प्रांत की शाखा जावरा का नेतृत्व रीजन स्तर पर 10 दिसंबर को जबलपुर में होने वाली भारत जानो प्रतियोगिता में करेगी।
संस्था अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव निलेश मेहता, कोषाध्यक्ष पप्पूसिंह राठौर, प्रकल्प प्रभारी सौरभ गुप्ता, चरणसिंह चंद्रावत, राजेन्द्र त्रिवेदी, नितेश धनोतिया, यश जैन, सतीश सेठिया, शीतल चोरडिय़ा, वैभव रांका, आईपी त्रिवेदी ने विजयी छात्राओं का स्वागत कर उनके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।