– सुबह लाभार्थी प्रदीप चौधरी के निवास से निकला ध्वजा का चल समोराह
जावरा। श्री धर्मनाथ जिनालय जवाहर पेठ जावरा का द्वितीय वार्षिक ध्वजारोहण समारोह ज्येष्ठ शुक्ल 5 मंगलवार को प.पू. आचार्य श्री लेखेंद्र सूरीश्वरजी की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्रीअनंतगुणाश्रीजी, श्री अक्षयगुणा श्रीजी, श्री समकितगुणाश्रीजी एवं श्री भावितगुणाश्रीजी की पावन निश्रा में आयोजित मनाया गया। मंगलवार को मंत्रोच्च्चार के साथ विधिकारक आशीष विनाक्या ने शुभ मुहूर्त में जिनालय के शिखर पर ध्वजा लाभार्थी प्रदीप कुमार, निर्मल कुमार चौधरी परिवारजनों द्वारा चढाई गई। सुबह निकला चल समारोह –
इससे पुर्व प्रात: 9 बजे ध्वजा का चल समारोह लाभार्थी प्रदीप चौधरी के निवास कश्मीरी गली से प्रारम्भ होकर सोमवारिया, आजाद चौक, खारीवाल मोहल्ला, घंटाघर चौराहा, बजाजखाना, चूड़ी बाजार होता हुआ जवाहर पेठ स्थित धर्मनाथ जिनालय पर पहुंचा। चल समारोह में आजादसिंह ढड्ढा, हिम्मत धारीवाल, अशोक लुक्कड़, रवींद्रसिंह श्रीमाल विजय आंचलिया, जयंतीलाल दख, शांतिलाल मेहता, अभय कोठारी, सुशील जैन, हिम्मतसिंह श्रीमाल, नवनीतसिंह श्रीमाल, ललित जैन, संजय दासोत, संजय तलेरा, प्रदीप लोढ़ा, जितेंद्र दोसी, पंकज मेहता, लोकेश कांठेड़, महावीर धारीवाल, अतुल मेहता, मदनसिंह चौरडिय़ा, सुरेश मेहता, मदनलाल मेहता, कमल जैन सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपथित रहे। ध्वजारोहण के बाद लाभार्थी परिवार द्वारा विचक्षण भवन पर स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.